• Tue. Nov 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली ब्लास्ट में एक और नया खुलासा:नेपाल और यूपी के इस जिले खरीदे गए थे 17 सिम… नौ दिन तक कहां था डॉ. उमर? – Delhi Blast Mobile And 17 Sim Cards Were Purchased From Nepal And Up Umar Was Using Two Phones And Five Sim

Byadmin

Nov 18, 2025



दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए बम धमाके की जांच के दौरान एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि जैश से जुड़े फिदायीन हमलावर डॉ. उमर ने शायद ‘’शू-बम’’ (जूता बम) का इस्तेमाल कर धमाके को अंजाम दिया है। बम विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

नेपाल और यूपी से खरीदे गए मोबाइल फोन व 17 सिमकार्ड

धमाके को अंजाम देने के लिए जिन मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था, उसे यूपी के कानपुर और पड़ोसी मुल्क नेपाल से खरीदा गया था। सूत्रों की माने तो ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए नेपाल से छह पुराने मोबाइल खरीदे गए थे। इनके लिए 17 सिम कार्ड का इंतजाम किया गया। 




Trending Videos

Delhi Blast Mobile and 17 SIM cards were purchased from Nepal and UP Umar was using two phones and five SIM

दिल्ली में धमाके के बाद जले वाहन
– फोटो : ANI


इनमें छह सिम कार्ड कानपुर के बेकनगंज के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर मिले हैं। जांच में पता चला है कि डॉ. उमर विस्फोट से एक घंटे पहले तक डॉ. परवेज, डॉ. मो. आरिफ और डॉ. फारूक अहमद डार के संपर्क में था। 

 


Delhi Blast Mobile and 17 SIM cards were purchased from Nepal and UP Umar was using two phones and five SIM

दिल्ली में धमाके के बाद जले वाहन
– फोटो : ANI


डॉ. परवेज, डॉ. शाहीन सईद का भाई है। शाहीन को फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय से गिरफ्तार किया गया। डॉ. परवेज लखनऊ स्थित इंटीग्रल विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात था।


Delhi Blast Mobile and 17 SIM cards were purchased from Nepal and UP Umar was using two phones and five SIM

दिल्ली में धमाके के बाद जले वाहन
– फोटो : ANI


डॉ. उमर कर रहा था दो मोबाइल फोन, पांच सिम का इस्तेमाल

लाल किला के पास बम धमाके की जांच में जुटी एजेंसियां ‘’फिदायीन हमलावर’’ डॉ. उमर की धमाके से पहले की गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हैं। जांच में पता चला कि फिदायीन उमर बम धमाके से पहले पांच सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहा था। 


Delhi Blast Mobile and 17 SIM cards were purchased from Nepal and UP Umar was using two phones and five SIM

Delhi blast
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सूत्रों का कहना है कि डॉ. उमर ने 30 अक्तूबर से 10 नवंबर के बीच दो फोन का इस्तेमाल किया। फिलहाल यह दोनों मोबाइल गायब हैं। बम धमाके वाले दिन उमर ने दो सिमकार्ड का इस्तेमाल किया है। जांच दल उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 


By admin