• Tue. Apr 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली: महिला जज ने अभियुक्त को दोषी ठहराया तो मिली जान से मारने की धमकी

Byadmin

Apr 22, 2025


कोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जज का फ़ैसला अभियुक्त के ख़िलाफ़ आया तो जज को ही मिली धमकी (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली की एक अदालत में महिला जज को फ़ैसला सुनाने के बाद धमकी मिली है. ये धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि दोषी ठहराए गए व्यक्ति और उनका केस लड़ने वाले वकील ने दी है.

दिल्ली में द्वारका कोर्ट की न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवांगी मंगला ने ये बातें ख़ुद अपने फ़ैसले में लिखी हैं.

उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने चेक बाउंस होने के मामले में राज सिंह नाम के शख़्स को दोषी ठहराया, तो राज सिंह और उनके वकील अतुल कुमार ने उन्हें धमकी दी.

जज शिवांगी मंगला ने अपने फ़ैसले में लिखा, “जब अभियुक्त ने सुना कि फ़ैसला उनके ख़िलाफ़ आया है, तो वे ग़ुस्से से भड़क गए और अदालत में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करके परेशान करने लगे.”

By admin