• Thu. Dec 26th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली: ‘महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना पर अपने ही सरकारी विभागों के नोटिस से कैसे आम आदमी पार्टी पर उठ रहे हैं सवाल

Byadmin

Dec 26, 2024


अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, X/Aam Aadmi Party

इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की थी कि दिल्ली में फिर से उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे (फ़ाइल फ़ोटो)

दिल्ली के दो विभागों ने आम आदमी पार्टी की दो स्कीमों पर सवाल खड़े कर पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि राजधानी में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो महिला सम्मान योजना को लागू किया जाएगा जिसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे.

इसके अलावा दिल्ली के सभी (निजी और सरकारी दोनों) अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के मुफ़्त इलाज के लिए ‘संजीवनी’ योजना शुरू की जाएगी.

इन योजनाओं के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार-कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन योजनाओं से ख़ुद को अलग कर लिया है.

By admin