• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली में अतिक्रमण पर सख्ती! जब्त गाड़ियों पर नए स्टोरेज चार्जेज लागू, MCD का पुख्ता प्लान – mc new plan encroachment removal from delhi roads changes in vehicle storage charges

Byadmin

Feb 16, 2025


नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों और फुटपाथ पर जगह-जगह अतिक्रमण और उससे रोजाना जाम की समस्या से जूझते लोगों के राहत के लिए MCD ने पुख्ता प्लानिंग तैयार की है। भविष्य में पूरी दिल्ली में एक साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान जो सामान जब्त किए जाएंगे, उसके स्टोरेज चार्जेज में MCD ने बदलाव किए हैं। अब गाड़ियों का स्टोरेज चार्जेज उनके भार के अनुसार नहीं, बल्कि गाड़ियों के प्रकार के अनुसार वसूल किया जाएगा। इसी तरह सेकेंड हैंड गाड़ियों के सेल को डिस्प्ले करने पर भी चार्ज वसूल किया जाएगा।

दिल्ली की तमाम सड़कों पर रहता है भारी ट्रैफिक

MCD अफसरों के अनुसार दिल्ली की तमाम सड़कों पर और फुटपाथ पर अतिक्रमण है। जिससे कई जगह तो रोड पर गाड़ियों को निकलने की जगह तक नहीं मिलती है। फुटपाथ लोगों को पैदल चलने के लिए बनाया गया है, लेकिन लोगों ने उस पर भी अतिक्रमण कर रखा है। सड़कों और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का प्लान भविष्य में है। वर्तमान में अतिक्रमण हटाने के दौरान जिन गाड़ियों को जब्त कर स्टोर में रखा जाता है, उसका चार्ज गाड़ियों के भार के अनुसार वसूल किया जाता है। जैसे अगर किसी कार का वजन 5 क्विंटल है और स्टोरेज चार्ज 200 रुपये प्रति क्विंटल है तो प्रतिदिन चार्ज 1000 रुपये हो जाता है। अगर वह गाड़ी 5 दिनों तक स्टोर में रहती थी, तो स्टोरेज चार्जेज 5 हजार रुपये हो जाता था। ऐसे में इस चार्जेज को युक्तिसंगत किया गया है ताकि लोगों पर स्टोरेज चार्जेज का भार अधिक न पड़े। चार्जेज गाड़ियों के प्रकार के अनुसार प्रतिदिन वसूल किया जाएगा।

क्या होंगे स्टोरेज चार्जेज?

अफसरों का कहना है कि दोपहिया, तिपहिया और ई-रिक्शा को अगर सड़कों से जब्त किया जाता है, तो प्रतिदिन उन्हें 500 रुपये देने होंगे। इसी तरह से कार, जीप और वैन सड़कों से जब्त की जाती हैं तो उनका स्टोरेज चार्जेज 1,000 रुपये प्रतिदिन देना होगा। लाइट गुड्स वीकल का स्टोरेज चार्जेज 2,000 रुपये प्रतिदिन और मीडिया पैसेंजर वीकल, हैवी पैसेंजर वीकल, मीडियम गुड्स वीकल का स्टोरेज चार्जेज प्रतिदिन 4,000 रुपये तय किया गया है। मल्टी एक्सल ट्रेलर्स का प्रतिदिन स्टोरेज चार्जेज 8,000 रुपये तय किया गया है।

अफसरों के अनुसार MCD सेकेंड हैंड गाड़ियों के डिस्प्ले करने पर भी उन्हें जब्त कर सकती है। सेकेंड हैंड गाड़ियों के स्टोरेज चार्जेज 10 हजार रुपये तय किए गए हैं। इसके पहले MCD सिर्फ किसी शोरूम द्वारा सड़कों पर डिस्प्ले में लगी गाड़ियों पर ही स्टोरेज चार्जेज वसूल करती थी।

By admin