‘आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’
पीएम मोदी ने दिल्ली को वर्ल्ड क्लास राजधानी बनाने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के इस पड़ाव दिल्ली के लोगों से विशेष आग्रह किया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार की आपदा कहकर आलोचना की। पीएम मोदी ने जनकपुरी से कृष्णा पार्क से मेट्रो के उद्घाटन का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही हैं, आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान लोगों के साथ इस नारे को दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली विकास की धारा चाहती है। बीजेपी सेवा भाव से काम करने वाली पार्टी है, बीजेपी सपनों को पूरा करने की पार्टी है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को दुनिया के 20 शहरों में एक बनाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि दिल्ली गरीब और मिडिल क्लास के सपनों को पूरा करने वाला शहर बने।
आपदा वालों की नियत देख लीजिए…
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति में नीति,नीयत,निर्णय और निष्ठा बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपदा वालों की नीयत देख लीजिए…आज इनके नेताओं पर करोड़ों के घोटाले के मुकदमे हैं। शराब घोटाला किसने किया- आपदा वालों ने। स्कूल घोटाला किसने किया- आपदा वालों ने। प्रदूषण के नाम पर किसने करोड़ों का खेल किया- आपदा वालों ने। अनैतिकता के साथ कारनामे करने वाले लोग दिल्ली में आपदा में घेर करके तबाही की ओर ले जा रहे हैं। उनकी वो सारी बातें जो पार्टी के जन्म से पहले कहते थे, वह सब कुछ धरा का धरा रह गया है।
आपदा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है,लेकिन इनके कारनामें बेहिसाब हैं। ये तब होता है जब नीयत में खोट होता है और निष्ठा जनता के प्रति नहीं होती। ये आपदा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं। झूठ फैला रहे हैं। दिल्ली वालों को डरा रहे हैं कि बीजेपी आएगी तो ये बंद हो जाएगा,वो बंद हो जाएगा।
बीजेपी सरकार सुनिश्चित करेगी माताओं बहनों को घर चलाने में आसानी हो, बेटियों बहनों की पढ़ाई लिखाई और नौकरी आसान और सुरक्षित हो, दिल्लवीवालों की कमाई बढ़े, उनकी जेब में बचत अधिक हो, उनका जीवन आसान बने, इसके लिए दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना जरूरी है।
पीएम मोदी
कोई योजना बंद नहीं होगी लेकिन…
मोदी ने आगे कहा कि मैं दिल्लीवालों को विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा सरकार में दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन उसमें बेईमानों का जो ठेका है न,उनको बाहर निकाला जाएगा। पिछले 10 साल में राज्य सरकार की जो योजनाएं सिर्फ कागज पर चली हैं,जिन योजनाओं में आपदा वालों ने जनता का पैसा लूटा है,उन्हें भी भाजपा सरकार की ओर से पूरी ईमानदारी के साथ और ये आपदा वालों को भगा करके ईमानदार लोगों को बैठाकर कल्याण के काम आगे बढ़ाए जाएंगे। बल्कि केंद्र सरकार की आयुष्मान जैसी योजनाओं को जिन्हें आपदा वालों ने रोक रखी है, ऐसी हर योजना का लाभ भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार में दिल्ली के लोगों को मिलेगा।
आयुष्मान योजना लागू न करने पर अड़े हैं आपदा वाले…
आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि आपदा तो दिल्ली वालों के जीवन पर भी छाई हुई है। देशभर के करोड़ों परिवारों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिल रहा है। करोड़ों बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज मिलना तय हो चुका है लेकिन आपदा वाले अड़े हुए हैं कि आयुष्मान योजना यहां लागू नहीं होने देंगे।
बीजेपी ने उतारे बेहतरीन उम्मीदवार
दिल्ली ने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं। मैं सभी उम्मीदवारों से कहूंगा, ये दिल्ली का दिल जीतने का सबसे स्वर्णिम अवसर है। जुट जाइए, खूब मेहनत कीजिए और दिल्ली को आपदा से मुक्ति दिलाइए। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में गलियों में सीवर का पानी बहता रहता है। सड़के टूटी हैं और गलियों में कैब-ऑटो वाले नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के व्यापारी भी इस आपदा से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पर आपदा लाने वाले झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम करने नहीं देती।
उन्होंने दिल्ली की आप सरकार को लेकर कहा कि ये कितने बड़े झूठे हैं इसका उदाहरण इनका शीश महल है। पीएम मोदी ने सीएजी रिपोर्ट का जिक्र किया जिसमें शीश महल पर बड़े खुलासे की बात कही गई है। पीएम मोदी ने कहा कि जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था।
दिल्ली को हर सीजन में आपदा
पीएम ने कहा कि यह बीजेपी सरकार ही है कि दिल्ली में 1200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलने लगी है। उन्होंने कहा कि आपदा वालों ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब से मैंने आपदा का कच्चा-चिट्ठा खोला है वे लोग तिलमिलाए हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने 10 साल दिल्ली को बेहाल रखा है। गर्मियों में पीने की पानी के लिए मारामारी, बरसात में जलभराव की समस्या। सर्दियों में प्रदूषण की समस्या। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीजन को आपदा बना दिया है।
25 साल दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि हम 2025 में हैं। 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी एक चौथाई सदी गुजर गई है। इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की शायद दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है। अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। ये 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी आंखों के सामने विकसित भारत की यात्रा हम देख पाएंगे। हम उसके भागीदार होंगे। ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे। विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है जब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा।
दिल्ली का कदम मिलाकर चलना जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि इस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी हमारी दिल्ली का कदम से कदम मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। हमें अपनी दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में डेवलप करना है। ये दिल्ली के हर नागरिक की इच्छा है। हम सभी का सपना है और इसलिए इक्कीसवीं सदी के इस पड़ाव पर मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं।
पीएम ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके संतानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं। ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है।
नार्थ-ईस्ट लेकर पड़ोस में खिला कमल
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में दिल्ली के लोगों ने देखा है नॉर्थ ईस्ट में कमल खिला, पूर्वी भारत में ओडिशा में कमल खिला। अभी हाल ही में देखिए पड़ोस में हरियाणा ने लगातार तीसरी बार भाजपा को पूर्ण बहुमत से चुना है। महाराष्ट्र ने भाजपा को इतिहास का सबसे बड़ा जनादेश दिया है। देश के लोगों ने भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। इसमें दिल्ली ने भी एक बार फिर हमारे सभी सांसदों को अपना आशीर्वाद दिया है।
अब दिल्ली में भी कमल खिलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि और अब मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। मैं दिल्ली भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा, पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर मतदाता से मिलिए, उन्हें आने वाले वर्षों के लिए भाजपा के संकल्प से परिचित कराइए, विकास का रोडमैप बताइए। ये भाजपा ही है जो दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी का गौरव दिला सकती है।