• Tue. Oct 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली में पैरा एथलेटिक्स: 22 पदक, 10वां स्थान, फिर भी नदारद रहे दर्शक

Byadmin

Oct 7, 2025


पैरा एथलीट प्रीति पाल जीत के बाद जश्न मनाते हुए

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पैरा एथलीट प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर (टी35) फ़ाइनल रेस में सिल्वर मेडल जीता

दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक जीते. कुल 22 पदकों के साथ भारत ने पदक तालिका में दसवां स्थान हासिल किया.

जिन लोगों को पैरा खेलों का महत्व नहीं पता या जिन्होंने कभी पैरा खिलाड़ियों से मिलने का अवसर नहीं पाया, उनके लिए शायद यह दसवां स्थान बहुत अहमियत न रखता हो.

लेकिन अगर यह समझा जाए कि इन खिलाड़ियों ने किन कठिन परिस्थितियों में यह मुकाम पाया है, तो यह प्रदर्शन वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है.

सुमित अंतिल, सिमरन शर्मा और निषाद कुमार जैसे भारतीय पैरा खिलाड़ी सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए इस मुकाम तक पहुँचे हैं.

By admin