• Sat. May 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली में भारी बारिशः एयरपोर्ट पर 100 से अधिक उड़ानें बाधित, एक घर ढहने से चार लोगों की मौत

Byadmin

May 2, 2025


दिल्ली बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, शुक्रवार को तड़के शुरू हुई बारिश में दिल्ली में कई सड़कों पर पानी भर गया और जाम लग गया

दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई. आंधी-तूफान और बारिश के कारण दिल्ली के नजफ़गढ़ में चार लोगों के मौत की ख़बर है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद दिल्ली के नजफ़गढ़ में एक मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई.

बारिश का असर दिल्ली एयरपोर्ट पर भी पड़ा. पीटीआई के मुताबिक़ आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और 100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.

एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली दो उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जारी ताज़ा एडवाइज़री में बताया गया है कि एयरपोर्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल है. हालांकि, कुछ फ्लाइट ऑपरेशन खराब मौसम के कारण प्रभावित हुए हैं.

एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

दिल्ली में बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया

नजफ़गढ़ में मकान ढहा

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “हमें सुबह 5.25 बजे नजफ़गढ़ के खरखरी नहर गांव में एक मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीमें तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाल गया.”

अधिकारी ने बताया कि उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह पानी भर गया, कई पेड़ गिरे और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

By admin