• Mon. Nov 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली में लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, अब तक क्या पता चला है

Byadmin

Nov 10, 2025


लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक हुए कार धमाके में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक हुए कार धमाके में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है

दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम को एक कार धमाका हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही इस घटना में कुछ लोगों की मौत होने की भी ख़बर है.

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को इस घटना में मौतों की पुष्टि भी की है. हालांकि इसमें उन्होंने मौतों के आंकड़ों के बारे में नहीं बताया है.

बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की है कि उसको शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एक कार में धमाके की कॉल आई थी.

सीआरपीएफ़ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने कहा है कि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया

एलएनजेपी अस्पताल
इमेज कैप्शन, इस घटना में घायल हुए लोगों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को बताया है कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक रेड लाइट पर शाम 6.52 बजे एक स्लो मूविंग व्हीकल रुका था जिसमें धमाका हुआ है और उस समय गाड़ी में पैसेंजर भी थे.

By admin