इमेज कैप्शन, लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक हुए कार धमाके में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है
दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम को एक कार धमाका हुआ जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही इस घटना में कुछ लोगों की मौत होने की भी ख़बर है.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को इस घटना में मौतों की पुष्टि भी की है. हालांकि इसमें उन्होंने मौतों के आंकड़ों के बारे में नहीं बताया है.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की है कि उसको शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एक कार में धमाके की कॉल आई थी.
सीआरपीएफ़ के डीआईजी किशोर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और उन्होंने कहा है कि इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया
इमेज कैप्शन, इस घटना में घायल हुए लोगों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को बताया है कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक रेड लाइट पर शाम 6.52 बजे एक स्लो मूविंग व्हीकल रुका था जिसमें धमाका हुआ है और उस समय गाड़ी में पैसेंजर भी थे.
उन्होंने कहा, “इस धमाके से आस-पास की गाड़ियों को भी क्षति हुई. जैसे ही इसकी सूचना मिली हम सारी एजेंसियां दिल्ली पुलिस, एफ़एसएल, एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर आ चुकी हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं. इस धमाके की जांच की जा रही है और जल्दी ही इसका आंकलन करके इसके बारे में बताया जाएगा.”
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने और कुछ की मौतों की भी पुष्टि की है.
इमेज कैप्शन, घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर पड़ा एक गाड़ी का क्षतिग्रस्त हिस्सा
उन्होंने कहा, “कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौतें हुई हैं. सटीक आंकड़े जल्द बताए जाएंगे. गृह मंत्री जी को भी लगातार इसके बारे में सूचित किया जा रहा है. आगे जो भी हालात होंगे उसके बारे में जल्द बताया जाएगा.”
वहीं दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया था कि उसे कॉल करके बताया गया था कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के नज़दीक एक कार में धमाका हुआ है.
धमाके के बाद तक़रीबन छह गाड़ियों में आग लग गई. इसी के साथ ही आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कार धमाके के बाद कई और गाड़ियों में आग लग गई
दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि धमाके की रिपोर्ट के बाद दमकल की सात गाड़ियों को लाल क़िला मेट्रो स्टेशन पर भेजा गया. आग नियंत्रण में है और घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं है. तक़रीबन छह गाड़ियां इस धमाके की चपेट में आई हैं.
‘बिल्डिंग की खिड़की हिल गई’
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राजधर पांडे नाम के स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने बेहद तेज़ धमाका सुना
समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई का कहना है कि कुछ घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में ले जाया गया है.
एक स्थानीय निवासी राजधर पांडे नाम के शख़्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमने आग की लपटें देखीं…मैंने अपनी छत से देखा. इसके बाद मैं नीचे उतरकर आया कि ज़रा देखूं कहां क्या है. बहुत ज़ोर से आवाज़ आई थी. बिल्डिंग की खिड़की हिल गई. मेरा घर गुरुद्वारे के पास है.”
वली उर रहमान नाम के एक स्थानीय दुकानदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “जिस वक्त धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा था. अचानक ऐसा तेज़ धमाका हुआ जैसा मैंने आज तक नहीं सुना था, धमाका सुनने के बाद मैं तीन बार गिरा. इसके बाद आसपास के सभी लोग भागना शुरू हो गए.”
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, “लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए विस्फोट की ख़बर बेहद दुखद है. शुरुआती रिपोर्टों का कहना है कि कई लोगों की जान चली गई है.”
“इस दुख की घड़ी में हम शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. सरकार को इस घटना की गहन और त्वरित जांच सुनिश्चित करनी चाहिए.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.