• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली में लैंडफिल के पास किन हालात में रह रहे हैं लोगः ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Jan 21, 2025


दिल्ली में कूड़े के पहाड़

इमेज स्रोत, Rohit Lohia/BBC

इमेज कैप्शन, दिल्ली में एक बड़ी आबादी कूड़े के पहाड़ों के पास रहती है, लेकिन कोई सटीक आँकड़ा नहीं है.

पहाड़ जैसे ऊंचे हो रहे भलस्वा लैंडफिल की तलहटी में बसी है कलंदर कॉलोनी और दादा शिव पाटिल नगर. यहां आबादी और कचरे के पहाड़ के बीच की सीमा मिट चुकी है.

दिल्ली में ऐसे तीन बड़े लैंडफिल हैं, जहां कचरे का निपटान किया जाता है. रोज़ाना पैदा होने वाला क़रीब 11 हज़ार टन कूड़ा सैकड़ों ट्रकों के ज़रिए यहां तक पहुंचता है.

कचरे के इन पहाड़ों के पास घनी आबादी रहती है, हालांकि इसका सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन ये हज़ारों में है. कई लोग, जिनमें अधिकतर नाबालिग बच्चे हैं, यहां ताक़तवर चुंबकों के ज़रिए कचरे से कबाड़ बीनते नज़र आ जाते हैं.

लाइन



By admin