इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को बढ़ते वायु प्रदूषण और ख़राब एयर क्वालिटी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल होने वाले लोगों को हिरासत में लिए जाने की आलोचना की है.
इन लोगों को बगैर अनुमति प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
राहुल गांधी ने कहा, ”यहां लोग साफ़ हवा की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन ऐसे नागरिकों के साथ ‘अपराधियों’ जैसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं.”
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को नागरिकों पर कार्रवाई करने के बजाय प्रदूषण पर तुरंत निर्णायक कदम उठाने चाहिए.
राहुल गांधी ने पर्यावरणविद विमलेंदु झा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ये बातें कहीं.
झा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा था, ”प्रदर्शनकारियों को ‘उठा लिया गया और ‘बस में ठूंस दिया गया.”
दिल्ली में प्रदूषण के ख़िलाफ़ 9 नवंबर को प्रदर्शन के लिए इंडिया गेट पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौक़े से हटा दिया और कई को हिरासत में ले लिया था.
प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे. वो नारे लगा रहे थे और साफ़ हवा के लिए सरकार की ओर से कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन में अलग-अलग उम्र के पुरुष, महिलाएं और कई स्टूडेंट्स शामिल रहे. साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज जैसे कुछ विपक्षी नेता भी मौजूद थे.