इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है.
बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर राजस्थान जा रहे एक ट्रैक्टर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया, “आज रात क़रीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक दुखद घटना घटी है.”
उन्होंने कहा, “क़रीब 60 लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कासगंज ज़िले से राजस्थान जा रहे थे. पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.”
इमेज स्रोत, ANI
एसएसपी के मुताबिक़, इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 45 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
उन्होंने कहा, “जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, वह पुलिस की हिरासत में है.”