• Thu. Sep 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली: यमुना का जलस्तर 207 मीटर के ऊपर, देखिए बाढ़ की तस्वीरें

Byadmin

Sep 4, 2025


नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Kiyoshi Ota/Bloomberg via Getty

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने कहा कि नए सुधारों से व्यापार करने में आसानी होगी (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में दो दरों वाली जीएसटी (गुड्स और सर्विसेज़ टैक्स) व्यवस्था पर सहमति बनने पर कहा कि इससे आम आदमी, किसान, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाएं और नौजवानों को फ़ायदा मिलेगा.

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “जीएसटी रिफ़ॉर्म्स का उद्देश्य आम आदमी के जीवन को आसान बनाना और अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना है. जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी दरों में कटौती और सुधारों से जुड़े प्रस्तावों पर सहमति जताई है, जिससे आम आदमी, किसान, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाएं और नौजवानों को फ़ायदा मिलेगा.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “ये व्यापक सुधार हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएंगे और सभी को व्यापार करने में आसानी होगी, ख़ासकर छोटे व्यापारियों और कारोबारों को.”

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार की रात जीएसटी को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में दो दरों वाली जीएसटी व्यवस्था पर सहमति बनी है.

वित्त मंत्री ने बताया कि 12 फ़ीसदी और 28 फ़ीसदी दरों के स्लैब को ख़त्म कर दिया गया है. दो नई दरों 5 फ़ीसदी और 18 फ़ीसदी को लेकर आम सहमति बनी है.

By admin