• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान

Byadmin

May 16, 2025


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली समेत आस पास के राज्यों में अगले 2 घंटों में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर हरियाणा यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ 30-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं। अचानक मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिलेगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) और आसपास के राज्यों में अगले कुछ घंटों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी दो घंटों में दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में हल्की बारिश (Rain Alert) देखने को मिल सकती है।

इस दौरान इन राज्यों में 30-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है।

दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत

राजधानी दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में अगले कुछ घंटों में मौसम बदलने जा रहा है। जिससे गर्मी से राहत मिलने का आसार है। हालांकि, मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की है।

बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में आज तापमान में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। सुबह से ही खिली तीखी धूप के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin