• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली: रेड कार्पेट पर मनोहर लाल खट्टर का ट्रैक्टर संग जलवा, Video देख लीजिए – manohar lal khattar drives tractor on red carpet at cesls ev as a service event

Byadmin

Nov 10, 2024


नई दिल्ली: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज CESL के ‘ईवी एज ए सर्विस’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री ने इस इवेंट में न केवल साइकिल चलाई बल्कि रेड कार्पेट पर ट्रैक्टर भी दौड़ा दिया।

रेड कार्पेट पर चलाया ट्रैक्टर

मनोहर लाल खट्टर का ट्रैक्टर चलाते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री सिर पर टोपी लगाए ट्रैक्टर की स्टेरिंग थामे दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने रेड कार्पेट पर ट्रैक्टर चलाया। उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर जिस ट्रैक्टर को चला रहे हैं वो भी ईवी है।

दिल्ली में इस पहल की जरूरत

इस इवेंट के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने उद्योगों, निर्माण और परिवहन के माध्यम से कृत्रिम रूप से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ा दी है, जो प्रदूषण को बढ़ाने में योगदान दे रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए हमने कई सुविधाएं शुरू की हैं, उनमें से एक ई-वाहन है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली जैसी जगह को इस तरह की पहल की जरूरत थी। पहले चरण में हम सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन बनाएंगे, जिसमें सरकारी अधिकारियों के वाहन भी शामिल हैं।

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किए गए इस खास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आज ‘ईवी एज़ अ सर्विस’ कार्यक्रम को लॉन्च करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह परिवर्तनकारी पहल सरकारी क्षेत्र में ईवी की बढ़ती मांग को संबोधित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका महत्वाकांक्षी लक्ष्य अगले दो वर्षों में 5,000 ई-कार तैनात करना है।

By admin