• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली विधानसभा चुनाव और आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बीच क्या कोई कनेक्शन है?

Byadmin

Jan 17, 2025


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर
इमेज कैप्शन, साल 2016 में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया गया था. पिछले कुछ सालों से आठवें वेतन आयोग की मांग हो रही थी.

साल 2024 के दिसंबर में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था. केंद्र सरकार से सवाल पूछा गया कि क्या बजट से पहले आठवें वेतन आयोग की घोषणा हो सकती है? सरकार ने लिखित में जवाब दिया- नहीं.

इस जवाब के एक महीने बाद केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की है.

यह फ़ैसला गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, आठवें वेतन आयोग के दायरे में क़रीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और लगभग 65 लाख पेंशनधारक आएंगे.



By admin