• Sun. Jan 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मुफ़्त वादों की होड़ में क्यों हैं आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस, इन्हें पूरा करना कितना मुश्किल

Byadmin

Jan 18, 2025


संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल, वीरेन्द्र सचदेवा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी प्रमुख संदीप दीक्षित, आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के दिल्ली प्रभारी वीरेन्द्र सचदेवा

देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दल पूरी ताक़त के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इन चुनावों में आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही ‘मुफ़्त’ की कई योजनाओं के ज़रिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में लगी है.

दिल्ली में 5 फ़रवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. इन चुनावों में दिल्ली की सत्ता को बचाए रखना आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम है. वहीं तीन दशकों से राज्य की सत्ता पर काबिज़ होने के लिए बीजेपी भी संघर्ष कर रही है.

जबकि कांग्रेस पार्टी भी दिल्ली में अपनी खोई हुई राजनीतिक ज़मीन को दोबारा हासिल करने की कोशिश में है और इन तीनों ही प्रमुख दलों के लिए लोकलुभावन वादे चुनाव प्रचार का अहम हिस्सा बनते दिख रहे हैं.

हम जानने की कोशिश करेंगे कि दिल्ली के वोटरों के सामने किए जा रहे इन बड़े-बड़े वादों को पूरा करने के लिए राज्य के पास कितना बजट है और क्या ऐसे ‘मुफ़्त की सुविधाओं’ से जुड़े वादे पूरे किए जा सकते हैं?



By admin