• Thu. Aug 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली से यूपी तक भारी बारिश का अनुमान, इन राज्यों के लिए भी IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए अपने शहर का हाल

Byadmin

Aug 7, 2025


Weather Update दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है जिससे वहां तबाही मच सकती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather News: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। इस बीच मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान सामने आया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, विभाग का कहना है कि इसके बाद बारिश में कमी देखी जा सकेगी।

जानिए कहां-कहां बारिश की चेतावनी

आईएमडी ने बताया कि अगले सात दिनों के दौरान पूर्वोत्तर में भी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। विभाग के अनुसार, आठ अगस्त से अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अगले एक हफ्ते में मध्य भारत और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: अयोध्या समेत 30 से अधिक जिलों में आज और कल भारी होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

इन राज्यों में भी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में 7 से 12 अगस्त के बीच, जम्मू कश्मीर, पंजाब में 12 तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अगस्त के बीच अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आस पास के क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। आईएमडी ने आज यानी सात अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली एनसीआर में आज बारिश की संभावना है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर से कमी देखी जा सकती है। बता दें कि पिछले एक से दो दिनों के बीच दिल्ली में धूप खिली रही और बादलों का आना-जाना जारी रहा।

यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में अगले छह दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल? IMD ने कर दिया सब कुछ साफ

बिहार और झारखंड में भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार और झारखंड में भी 7 अगस्त से 10 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि वर्तमान में बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई नदियां उफान पर हैं, जिससे लोगों को जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है।

अपने शहर के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

By admin