• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दिल्ली-NCR में बदला मौसम… तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी – delhi weather changes with strong winds and rain bringing relief from heat

Byadmin

May 16, 2025


नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदल गया। राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर तेज़ हवाएं चलीं और बारिश हुई। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज धूल भरी आंधी चली। चारों तरफ धूल ही धूल नजर आ रही थी। हालांकि बारिश से इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। बहुत ज़्यादा गर्मी हो रही थी, जिससे लोग परेशान थे। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया और लोगों ने चैन की सांस ली। अब मौसम सुहावना हो गया है।

दिल्ली में छाई रही धुंध और मिट्टी की परत

इससे पहले आसपास के इलाकों में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक धूल और धुंध की मोटी परत छाई रही। इससे लगभग 11 घंटे तक दृश्यता कम हो गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार रात 10 बजे दृश्यता 4,500 मीटर थी। यह रात 11:30 बजे तक घटकर 1,200 मीटर हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि यह समस्या पश्चिमी राजस्थान से आने वाली तेज, धूल भरी हवाओं के कारण हुई।

धूल भरी आंधी आने की संभावना

IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों तक धूल भरी आंधी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 मई से 20 मई तक ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। लोगों को गरज, धूल भरी आंधी, बिजली और तेज हवाओं के कारण होने वाली परेशानियों के लिए सावधान और तैयार रहने को कहा गया है।

धूल भरी आंधी के कारण हवा की गुणवत्ता तेजी से खराब हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार को 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 292 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शाम 7 बजे तक, AQI का स्तर 305 तक पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। एक दिन पहले, बुधवार को 4 बजे AQI 135 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में था।

By admin