दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त शीतलहर का असर देखा जा रहा है। सोमवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है जिससे सर्दी का एक और दौर शुरू हो सकता है और तापमान में गिरावट भी हो सकती है।उत्तर प्रदेश में सोमवार को सुबह और शाम को जबरदस्त कोहरा छाया रहेगा। बिहार झारखंड में भी आज शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Coldwave in India। पहाड़ी इलाकों और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कश्मीर समेत जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी की पूरी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण अब पश्चिमी हवाएं पूरब की ओर बढ़ेंगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। 6 जनवरी को, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली में आज बारिश की आशंका
हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी
बात करें हरियाणा पंजाब की तो हरियाणा के सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, अंबाला और करनाल जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के बठिंडा, बरनाला, मुक्तसर, मोगा और चंडीगढ़ सहित कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा बिहार-झारखंड का मौसम?
इसके अलावा, बिहार झारखंड में भी आज शीतलहर का प्रकोप रहेगा। बिहार में अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति रहेगी।रविवार को 6.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ मोतिहारी राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा। कोहरे के कारण रविवार को पटना एयरपोर्ट पर ²श्यता 900 मीटर भी नहीं थी। इस वजह से विमानों का परिचालन 12.30 बजे के बाद शुरू हुआ। खराब मौसम के कारण पटना व दरभंगा एयरपोर्ट से 16 विमानों की उड़ानें रद रहीं।
यह भी पढ़ें: Varanasi Weather: वाराणसी में कड़ाके की ठंड का सितम, कुल्लू से भी ठंडा रहा पूर्वांचल; घना कोहरा
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप