उत्तरी ग़ज़ा के बेइत लाहिया शहर में इसराइली हमले को लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है.
अमेरिका ने इसे “भयानक” बताया है.
हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस हमले में कम से कम 93 लोगों की या तो मौत हुई है या लापता हुए हैं.
राहतकर्मियों का कहना है कि एक पांच मंज़िला इमारत को निशाना बनाया गया था.
इसराइली सेना का कहना है, “हमने आज (मंगलवार) बेइत लाहिया इलाके में आम नागरिकों को नुकसान पहुंचने से जुड़ी रिपोर्ट्स देखी हैं.”
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “अमेरिका इस घटना में आम नागरिकों के हताहत होने की ख़बर से चिंतित है. ये भयानक घटना का भयानक परिणाम था.”
मिलर ने हमले में दो दर्जन बच्चों के मारे जाने की रिपोर्ट्स की तरफ इशारा किया. उन्होंने कहा कि हालिया हमले में हुई आम नागरिकों की मौत एक बार फिर याद दिलाती है कि क्यों हमें इस जंग को खत्म करने की ज़रूरत है.
इसराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ़) बीते करीब दो हफ्ते से उत्तरी ग़ज़ा में हमले कर रही है. यहां जबालिया, बेइत लाहिया और बेइत हनौन जैसे शहरों को निशाना बनाया जा रहा है.
इसराइल का कहना है कि वो उत्तरी ग़ज़ा में हमास को निशाना बना रहा है.
इसराइल का आरोप है कि हमास के लड़ाके आम नागरिकों को ढाल बनाते हैं. इस दावे को हमास खारिज करता है.