डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है और उसके साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने को तैयार है।
उन्होंने संकेत दिया कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर के इकोसिस्टम में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार इस क्षेत्र को और बढ़ावा देने के लिए जल्द ही “अगली पीढ़ी के सुधार” शुरू करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत में बनी सबसे छोटी चिप भी दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव लाएगी।”
It is said that oil was the black gold, but chips are the digital diamonds.
Oil shaped the last century, but in the 21st century, power lies within these tiny chips. They hold the potential to accelerate global progress.
The global semiconductor market is projected to cross 1… pic.twitter.com/1Nrnr8gvFO
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
ट्रंप पर पीएम मोदी का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि “आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों” के बावजूद, इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। उनका इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय सामान पर लगाए गए टैरिफ की ओर था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने “हर उम्मीद और अनुमान से बढ़कर प्रदर्शन किया है”। उन्होंने कहा, “भारत ने ऐसे समय में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है जब दुनिया भर में आर्थिक चिंताएं हैं और आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियां हैं।”