• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दुनिया की ‘सबसे बड़ी’ क्रिप्टोकरेंसी ज़ब्ती, जिन्हें चीन की महिला ने ठगी के पैसों से खरीदा

Byadmin

Oct 4, 2025


सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी जब्ती का मामला

इमेज स्रोत, Metropolitan Police

इमेज कैप्शन, जिमिन चान, जिन्हें यादी जांग के नाम से भी जाना जाता है

एक अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी मामले की जांच में एक चीनी नागरिक को दोषी ठहराया गया है. इस मामले में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ज़ब्ती की बात कही जा रही है.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि उन्होंने 61 हज़ार बिटकॉइन बरामद किए हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 5 अरब पाउंड (598 अरब रुपये) से ज़्यादा है.

जिमिन चान नाम की महिला, जिन्हें यादी जांग के नाम से भी जाना जाता है, ने सोमवार को साउथवार्क क्राउन कोर्ट में गैर-कानूनी तरीके से क्रिप्टोकरेंसी हासिल करने और रखने की बात कबूल की.

मंगलवार को एक और व्यक्ति अदालत में पेश हुआ और इस मामले में अपनी भूमिका स्वीकार की.

By admin