• Tue. Aug 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दुनिया के सबसे ख़तरनाक भालू के साथ रहना कैसा है, जो बाघ को भी डरा देता है

Byadmin

Aug 10, 2025


भालू और बाघ का टकराव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पीठ पर अपने शावकों को टांगे भालू बाघ से भिड़ गया था

जंगल में घूम रहे इस बाघ को ये आसान शिकार लगा होगा. उसके सामने ही एक मादा भालू और उसका शावक दिख रहा था.

ये दोनों देश के एक सफ़ारी लॉज के पास मौजूद पानी के स्रोत से दूर जा रहे थे.

बाघ झाड़ियों में दोनों का पीछा करते हुए हमले की तैयारी करता है. लेकिन तभी चीज़ें अप्रत्याशित मोड़ ले लेती हैं.

बाघ के पैंतरे से डर कर ठिठकने या भागने के बजाय मादा भालू पूरी तरह चौंकन्नी होकर बाघ पर हमला कर देती है.

By admin