• Thu. Sep 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘दुनिया ने देखा जैश आतंकी रो-रोकर बता रहा था अपना हाल’, पीएम मोदी बोले हम किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरते

Byadmin

Sep 18, 2025


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। देश-दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान के जैश आतंकी ने कैसे रो-रोकर अपना हाल बताया। यह नया भारत है किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। घर में घुसकर मारता है।

 जेएनएन, धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था। हमने आतंकी ठिकानों को उजाड़ दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। देश-दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान के जैश आतंकी ने कैसे रो-रोकर अपना हाल बताया। यह नया भारत है, किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है। घर में घुसकर मारता है।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मप्र के धार जिले में किया देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने बुधवार को मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले के भैंसोला में देश के पहले पीएम मित्र पार्क (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल पार्क) के शिलान्यास के साथ ही देशभर के लिए ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत के चार स्तंभ हैं। नारी, युवा, गरीब और किसान। आज इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को नई ऊर्जा देने का काम हुआ है।

स्वास्थ्य शिविरों में जांच जरूर कराएं- पीएम

उन्होंने कहा कि घर में मां बीमार हो जाए तो पूरा परिवार चरमरा जाता है। इसलिए मां-बहनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार के तहत दो अक्टूबर तक देशभर में लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों में जांच जरूर कराएं। यहां जांच निशुल्क होगी और दवाएं भी मुफ्त मिलेंगी। मां-बहनों के स्वास्थ्य से ज्यादा कीमती सरकारी तिजोरी नहीं है।

देश में छह पीएम मित्र पार्क खोले जाएंगे

पीएम मित्र पार्क का उल्लेख करते उन्होंने कहा कि आज धार से बड़ी औद्योगिक शुरुआत हो रही है। इस पार्क से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य तो युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। देश में ऐसे छह और पार्क खोले जाएंगे। टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए सरकार फाइव-एफ विजन पर काम कर रही है। पहला फार्म (खेत), दूसरा फाइबर, तीसरा फैक्ट्री, चौथा फैशन, पांचवां फारेन (विदेश) है। यहां हमारे उत्पाद सस्ते बनेंगे तो वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धियों को टक्कर भी देंगे।

वही खरीदें जो भारतीय हो, स्वदेशी का बोर्ड लगाएं दुकानदार

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते कहा कि 22 सितंबर यानी नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की दरें कम हो रही हैं। देशवासी जो भी खरीदें, वह स्वदेशी ही हो। आत्मनिर्भर भारत के लिए यह आवश्यक है। विकसित भारत का स्वप्न भी आत्मनिर्भरता से ही पूरा होगा।

स्वदेशी के लिए राज्य सरकार को भी अभियान चलाना चाहिए। हर दुकान पर ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’ का बोर्ड लगा होना चाहिए। देशवासी जो भी खरीदें, उसमें भारतीय का पसीना और देश की मिट्टी की महक होने चाहिए।

46 मिनट के संबोधन में सिर्फ विकास और महिला स्वास्थ्य-सुरक्षा पर बात

पीएम मोदी ने अपना 46 मिनट का संबोधन देश की रक्षा, विकास, आत्मनिर्भरता और महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित रखा। इस दौरान उन्होंने न कांग्रेस का नाम लिया और न ही राहुल गांधी का। ऑनलाइन माध्यम से जुड़े विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों से उन्होंने स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। हेलीपैड से खुले वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री मंच तक पहुंचे।

By admin