इमेज कैप्शन, 7 सितंबर 2025 को भारत के कोलकाता में पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान सड़क के पीछे ‘ब्लड मून’ दिखाई दिया.
रविवार रात दुनिया के कई हिस्सों में आसमान में अनोखा नज़ारा दिखा.
भारत समेत एशिया, यूरोप और अफ्रीका के बड़े हिस्सों में लोगों ने ‘ब्लड मून’ यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा.
भारत में रात करीब 9:57 बजे से पृथ्वी की छाया चांद पर पड़नी शुरू हुई और 11:01 बजे चांद पूरी तरह ढक गया.
इस दौरान चांद तांबे जैसी लालिमा लिए दिखाई दिया.
दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में लोगों ने घरों की छतों और खुले मैदानों में दूरबीन और कैमरों से इस दुर्लभ नज़ारे को देखा.
जानकारों के मुताबिक़, ऐसा संयोग अक्सर नहीं बनता और अगली बार इस तरह का पूर्ण चंद्रग्रहण कई साल बाद दिखाई देगा.
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, पूर्ण चंद्र ग्रहण को एशिया समेत यूरोप और अफ्रीका के कई हिस्सों में देखा गया. हनुमान की प्रतिमा के पीछे आकाश में दिख रहे ब्लड मून की ये तस्वीर दिल्ली की है.
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, चेन्नई में दूरबीन के सहारे ब्लड मून को देखता एक लड़का
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर ग्रीस की राजधानी एथेंस में चंद्र ग्रहण के दौरान खींची गई है, जिसमें ‘ब्लड मून’ दिखाई दे रहा है. सामने प्राचीन ग्रीक देवी आइरीन की बच्चे को थामे हुई प्रतिमा नज़र आ रही है
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, क़तर की राजधानी दोहा के आसमान पर ‘ब्लड मून’ का नज़ारा.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जापान की राजधानी टोक्यो में पूर्ण चंद्र ग्रहण के समय ‘टोक्यो स्काईट्री’ के पीछे से चांद निकलता हुआ दिखाई दिया.
इमेज स्रोत, Sean Gallup/Getty Images
इमेज कैप्शन, जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चंद्र ग्रहण के दौरान ‘ओबरबाउमब्रुके पुल’ पर बने धातु के बाज़ की मूर्ति के पीछे लाल चमकता चांद दिखाई दिया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित