• Tue. Sep 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दुबई के चकाचौंध भरे इलाक़ों में देह व्यापार चलाने वाले बॉस का बीबीसी ने किया पर्दाफ़ाश

Byadmin

Sep 16, 2025


चार्ल्स म्वेसिग्वा की गुप्त तस्वीर
इमेज कैप्शन, म्वेसिग्वा ने हमें अपना ब्रिटिश ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया और बताया कि वे लंदन के पूर्व बस चालक थे

(चेतावनी: इस लेख में विचलित करने वाली सामग्री और देह व्यापार से जुड़ी जानकारी है.)

बीबीसी इन्वेस्टिगेशन ने दुबई के एक ग्लैमर से भरपूर इलाक़ों में सेक्स रैकेट चलाने वाले और कमज़ोर महिलाओं का शोषण करने वाले एक पुरुष का पर्दाफ़ाश किया है.

चार्ल्स म्वेसिग्वा नाम का यह शख़्स खुद को लंदन का पूर्व बस ड्राइवर बताता है. चार्ल्स ने बीबीसी के अंडरकवर रिपोर्टर को बताया कि वह 1,000 डॉलर की शुरुआती क़ीमत पर सेक्स पार्टी के लिए महिलाएं उपलब्ध करा सकता है.

चार्ल्स ने कहा कि इनमें कई महिलाएं अपने ग्राहकों के लिए ‘लगभग सब कुछ’ कर सकती हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऐसी सेक्स पार्टियों की अफ़वाहें सालों से रही हैं.

By admin