(चेतावनी: इस लेख में विचलित करने वाली सामग्री और देह व्यापार से जुड़ी जानकारी है.)
बीबीसी इन्वेस्टिगेशन ने दुबई के एक ग्लैमर से भरपूर इलाक़ों में सेक्स रैकेट चलाने वाले और कमज़ोर महिलाओं का शोषण करने वाले एक पुरुष का पर्दाफ़ाश किया है.
चार्ल्स म्वेसिग्वा नाम का यह शख़्स खुद को लंदन का पूर्व बस ड्राइवर बताता है. चार्ल्स ने बीबीसी के अंडरकवर रिपोर्टर को बताया कि वह 1,000 डॉलर की शुरुआती क़ीमत पर सेक्स पार्टी के लिए महिलाएं उपलब्ध करा सकता है.
चार्ल्स ने कहा कि इनमें कई महिलाएं अपने ग्राहकों के लिए ‘लगभग सब कुछ’ कर सकती हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ऐसी सेक्स पार्टियों की अफ़वाहें सालों से रही हैं.
टिकटॉक पर हैशटैग (#Dubaiportapotty) को 45 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
इस हैशटैग से उन महिलाओं की पैरोडी की जाती है, जिन पर अपने लाइफ़स्टाइल की फ़ंडिंग के लिए सेक्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जाता है.
लेकिन बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की इन्वेस्टिगेशन से पता चला है कि हक़ीक़त इससे भी ज़्यादा भयावह है.
दो महिलाओं की इमारतों से गिरकर मौत
युगांडा की युवा महिलाओं ने हमें बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि चार्ल्स म्वेसिग्वा उन्हें सेक्स वर्कर बना देगा. उन महिलाओं को लगा कि वे यूएई के सुपरमार्केट या होटलों में काम करने जा रही हैं.
चार्ल्स का एक क्लाइंट बार-बार महिलाओं पर शौच करने की मांग करता था. हमें यह बात मिया ने बताई. मिया उनका असली नाम नहीं है. उनकी पहचान गुप्त रखने के लिए हमने उन्हें यह नाम दिया है.
लेकिन चार्ल्स म्वेसिग्वा इन आरोपों से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि वे घर खोजने में महिलाओं की मदद करते हैं और महिलाएं दुबई के अमीर लोगों की पार्टी में शामिल होने के लिए उनके पीछे चली आती हैं.
अपनी पड़ताल के दौरान हमें यह भी पता चला कि म्वेसिग्वा के संपर्क में रही दो महिलाओं की ऊंची इमारतों से गिरकर मौत हो गई. उनकी मौत को आत्महत्या माना गया, लेकिन उनके दोस्तों और परिवार का मानना है कि पुलिस को और जांच करनी चाहिए थी.
म्वेसिग्वा ने बताया कि दुबई पुलिस ने जांच की है. उन्होंने हमसे जानकारी के लिए पुलिस से संपर्क करने को कहा. दुबई पुलिस से हमें फ़िलहाल कोई जवाब नहीं मिला है.
कर्ज़ का जाल
अपनी जान गंवाने वाली महिलाओं में से एक, मोनिक करुंगी पश्चिमी युगांडा से दुबई पहुंची थीं. दुबई में वह म्वेसिग्वा के लिए काम करने वाली कई महिलाओं के साथ फ़्लैट शेयर कर रही थीं.
किएरा (बदला हुआ नाम) भी साल 2022 में मोनिक के साथ उसी फ़्लैट में रहती थीं.
उन्होंने बताया, “उसका घर एक बाज़ार जैसा था… वहां करीब 50 लड़कियां थीं. मोनिक ख़ुश नहीं थी क्योंकि उसे वह सब नहीं मिला जिसकी उम्मीद लेकर वह आई थी.”
मोनिक की बहन रीटा बताती हैं कि वह दुबई इस उम्मीद से आई थीं कि उन्हें सुपरमार्केट में काम दिलवाया जाएगा.
मिया भी मोनिक को जानती थीं.
मिया ने बताया, “जब मैंने कहा कि मुझे घर वापस जाना है तो म्वेसिग्वा हिंसक हो गया.”
दुबई पहुंचते ही म्वेसिग्वा ने मिया को बताया कि उनका कर्ज़ 2,711 डॉलर हो गया है और कहा कि अगर दो हफ़्तों में ये पैसे नहीं लौटाए गए तो कर्ज़ दोगुना हो जाएगा.
मिया बताती हैं, “यह सारी रकम हवाई टिकट, वीज़ा, रहने और खाने के नाम पर वसूली जाती थी. यह कर्ज़ लौटाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. हम पुरुषों से गुज़ारिश करते थे कि हमारे पास आएं और हमसे संबंध बनाएं.”
मोनिक ने अपने एक रिश्तेदार माइकल (बदला हुआ नाम) को बताया था कि कुछ हफ़्तों बाद उस पर म्वेसिग्वा का 27,000 डॉलर से ज़्यादा बकाया हो गया था.
मोनिक ने माइकल को कई बार रोते हुए वॉइस नोट्स भेजे थे.
इमेज स्रोत, Family handout
मिया ने हमें बताया कि अधिकांश ग्राहक गोरे यूरोपीय थे. इनमें से कुछ ‘चरम कामुकता वाले’ मर्द भी थे.
मिया धीमी आवाज़ में कहती हैं, “एक ग्राहक है… वह लड़कियों पर शौच करता है. इतना ही नहीं, वह उन्हें इसे खाने के लिए भी कहता है.”
लेक्सी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसे एक दूसरे नेटवर्क ने धोखा दिया था. उसने भी मिया की कहानी दोहराते हुए कहा कि “पोर्टा पॉटी” के लिए अनुरोध अक्सर आते थे.
लेक्सी ने बताया, “एक ग्राहक ने कहा था, ‘हम तुम्हें गैंगरेप करने, तुम्हारे चेहरे पर पेशाब करने, तुम्हें पीटने के लिए 15,000 दिरहम (4,084 डॉलर) देंगे और शौच खाते हुए रिकॉर्ड होने के लिए 5,000 दिरहम (1,361 डॉलर) और देंगे’.”
उनके अनुभवों ने उन्हें यह यक़ीन दिलाया कि इस विकृत सोच में नस्लीय तत्व भी शामिल है.
लेक्सी कहती हैं, “हर बार जब मैं कहती कि मुझे यह सब नहीं करना है तो उनकी दिलचस्पी और बढ़ जाती थी. वे किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते थे जो रोए, चिल्लाए और भागे. और वह व्यक्ति (उनकी नज़र में) काला होना चाहिए.”
लेक्सी कहती हैं कि उन्होंने पुलिस से मदद लेने की कोशिश की.
“पुलिस कहती थी कि तुम अफ़्रीकी लोग एक-दूसरे के लिए मुसीबतें खड़ी करते हो. हम इसमें शामिल नहीं होना चाहते. और फिर वे फ़ोन काट देते थे.”
हमने यह आरोप दुबई पुलिस के सामने रखा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
लेक्सी आख़िरकार युगांडा वापस आ गईं. अब वह ऐसे हालात का सामना कर रही महिलाओं को रेस्क्यू करने और उनकी मदद का काम करती हैं.
रैकेट का सरगना
चार्ल्स म्वेसिग्वा को तलाशना आसान नहीं था. ऑनलाइन हमें सिर्फ़ एक ही तस्वीर मिली और वह भी पीछे से ली गई थी. वह सोशल मीडिया पर कई नामों का इस्तेमाल करता है.
लेकिन ओपन सोर्स इंटेलिजेंस, गुप्त जांच और उनके नेटवर्क के एक पूर्व सदस्य से मिली जानकारी को मिलाकर हम उसे दुबई के मध्यम वर्गीय इलाक़े जुमैरा विलेज सर्कल में ढूंढने में सफल रहे.
सूत्रों ने हमें बताया था कि म्वेसिग्वा ‘महिलाओं को अपमानजनक यौन कृत्यों के लिए उपलब्ध’ करवाते हैं. इसकी पुष्टि करने के लिए हमने एक अंडरकवर रिपोर्टर को भेजा.
रिपोर्टर एक ऐसे इवेंट आयोजक के रूप में गया जो हाई क्लास पार्टियों के लिए महिलाएं उपलब्ध कराता था.
अपने धंधे के बारे में बात करते समय म्वेसिग्वा शांत और आत्मविश्वास से भरे नज़र आए.
उन्होंने कहा, “हमारे पास लगभग 25 लड़कियां हैं. कई खुली सोच वाली हैं…वे लगभग सब कुछ कर सकती हैं.”
उन्होंने बताया कि एक रात के लिए एक लड़की की कीमत 1,000 डॉलर है, लेकिन “क्रेज़ी स्टफ” के लिए यह और भी ज़्यादा है. उन्होंने हमारे रिपोर्टर को एक “सैंपल नाइट” के लिए आमंत्रित भी किया.
जब उनसे “दुबई पोर्टा पोटी” के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, “मैंने तो आपको बता दिया, वे खुली सोच वाली हैं. जब मैं कहता हूं खुली सोच वाली… तो मैं आपको अपने पास मौजूद सबसे क्रेज़ीएस्ट लड़कियां भेजूंगा.”
बातचीत के दौरान म्वेसिग्वा ने बताया कि वह पहले लंदन में बस ड्राइवर थे. अपनी बात के सबूत के तौर पर उन्होंने पूर्वी लंदन का एक आधिकारिक काग़ज़ दिखाया, जिस पर म्वेसिग्वा का पेशा दर्ज था.
म्वेसिग्वा ने रिपोर्टर को बताया कि उसे अपना धंधा बहुत पसंद है.
उसने कहा, “मैं अगर एक मिलियन पाउंड लॉटरी भी जीत जाऊं, फिर भी यह करूंगा… यह मेरे जीवन का हिस्सा बन गया है.”
ऐसे चल रहा है नेटवर्क
ट्रॉय नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह पहले म्वेसिग्वा के नेटवर्क में ऑपरेशंस मैनेजर के रूप में काम करता था.
ट्रॉय ने हमें म्वेसिग्वा के बारे में और कई बातें बताईं.
उन्होंने बताया कि म्वेसिग्वा नाइटक्लबों में सुरक्षा कर्मचारियों को रिश्वत देता है ताकि वे उसकी महिलाओं को ग्राहक ढूंढने के लिए अंदर जाने दें.
ट्रॉय ने कहा, “मैंने सेक्स के ऐसे-ऐसे तरीकों के बारे में सुना जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखे. जब तक उसके अमीर ग्राहक ख़ुश हैं, तब तक आप पर क्या गुज़र रही है उससे किसी को कोई फ़र्क नहीं पड़ता. उनके पास बचने का कोई रास्ता नहीं है… ये बड़े लोग हैं जो संगीतकारों, फ़ुटबॉल खिलाड़ियों और राष्ट्रपतियों के साथ उठते-बैठते हैं.”
ट्रॉय का दावा है कि म्वेसिग्वा इस नेटवर्क को चला पाने में कामयाब रहा है क्योंकि वह उनके जैसे लोगों का इस्तेमाल सिर्फ़ बतौर ड्राइवर ही नहीं करता. म्वेसिग्वा उनके नाम पर कार और अपार्टमेंट किराए पर लेता है. इससे उसका नाम कागज़ों में कभी आता ही नहीं.
27 अप्रैल 2022 को मोनिक ने दुबई में प्रवासियों के बीच लोकप्रिय एक रिहायशी इलाक़े अल बरशा से एक सेल्फी पोस्ट की. चार दिन बाद उसकी मौत हो गई. वह यूएई में सिर्फ़ चार महीने से थी.
मिया के अनुसार मोनिक और म्वेसिग्वा के बीच अक्सर बहस होती रहती थी.
मिया का कहना है कि मोनिक म्वेसिग्वा की मांगों को मानने से इनकार कर रही थी और उसने उनके नेटवर्क से बाहर निकलने का रास्ता तलाश लिया था.
मिया कहती हैं, “उसे कोई न कोई नौकरी मिल गई थी. वह बहुत उत्साहित थी. उसे लगा कि अब वह आज़ाद हो जाएगी, उसे अपनी ज़िंदगी वापस मिल जाएगी क्योंकि अब वह असली नौकरी थी, अब उसे पुरुषों के साथ सोने की ज़रूरत नहीं थी.”
मोनिक करीब 10 मिनट की दूरी पर एक अलग अपार्टमेंट में चली गई थीं. इसी अपार्टमेंट की बालकनी से 1 मई 2022 को वह गिर गई थीं.
आखिरी सेल्फी
इमेज स्रोत, Instagram
माइकल भी मोनिक की मौत के दौरान यूएई में ही थे. उन्होंने मोनिक की मौत से जुड़े सवालों का जवाब खोजने की कोशिश की.
पुलिस ने माइकल को बताया कि मोनिक के अपार्टमेंट में ड्रग्स और शराब पाई गई थी. बालकनी में सिर्फ़ मोनिक की उंगलियों के निशान मिले थे.
उन्होंने अस्पताल से मोनिक का डेथ सर्टिफ़िकेट तो ले लिया, लेकिन उसमें इस बात का ज़िक्र नहीं था कि उनकी मौत कैसे हुई.
मोनिक के परिवार को उसकी टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट भी नहीं मिली.
लेकिन मोनिक की बिल्डिंग में रहने वाले घाना के एक शख़्स ने माइकल की मदद की. उसने माइकल को मोनिक के ‘बॉस’ से मिलवाया.
माइकल ने वहां पहुंचकर जो कुछ देखा, उसे विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया कि लिविंग रूम में लगे हुक्के से निकलता धुआं कमरे में छाया हुआ था. धुएं के उस पार मेज़ पर कोकीन जैसी चीज़ रखी हुई थी. महिलाएं ग्राहकों के साथ कुर्सियों पर सेक्स कर रही थीं.
माइकल ने दावा किया कि वहां चार्ल्स म्वेसिग्वा भी दो महिलाओं के बिस्तर में था.
जब माइकल ने म्वेसिग्वा को पुलिस के पास ले जाने की कोशिश की तो उसने कहा, “मैंने दुबई में 25 साल बिताए हैं. दुबई मेरा है… किसी भी तरीके से मेरे ख़िलाफ़ रिपोर्ट नहीं करा पाओगे… मैं ही दूतावास हूं.”
माइकल के अनुसार, उसने आगे कहा, “मोनिक मरने वाली पहली महिला नहीं है और न ही वह आख़िरी होगी.”
मिया और किएरा, दोनों ने स्वतंत्र रूप से कहा कि वे इस बातचीत की गवाह हैं. दोनों ने कहा कि म्वेसिग्वा ने यही शब्द इस्तेमाल किए थे. जब हमने म्वेसिग्वा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसी कोई बात कहने से इनकार कर दिया.
मोनिक और कायला बिरुंगी की मौत में कई डरावनी समानताएं हैं.
युगांडा की कायला भी उसी मोहल्ले में रहती थीं. कायला की साल 2021 में दुबई की एक हाई-राइज अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई. हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो यह संकेत देते हैं कि उस अपार्टमेंट का रखरखाव भी चार्ल्स म्वेसिग्वा करता था.
कायला के परिवार ने हमें उसके मकान मालिक का जो फ़ोन नंबर बताया था, वह म्वेसिग्वा का नंबर निकला. ट्रॉय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि म्वेसिग्वा ही उस अपार्टमेंट का रखरखाव करता था.
इसकी जांच के लिए हमने जिन चार अन्य महिलाओं से बात की, उन्होंने भी यही बात कही.
ये मौका नहीं, मौत
इमेज स्रोत, Instagram
कायला के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्होंने, मोनिक के परिवार की तरह, सुना था कि कायला की मौत का संबंध शराब और ड्रग्स से था.
लेकिन बीबीसी द्वारा देखी गई टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट से पता चलता है कि उसकी मौत के समय उसके शरीर में इनमें से कुछ भी मौजूद नहीं था.
कायला का परिवार उनके शव को वापस लाने और अंतिम संस्कार करने में सफल रहा, जबकि मोनिक का परिवार यह सब नहीं कर पाया.
हमारी जांच में पता चला कि मोनिक को संभवतः दुबई के अल कुसैस कब्रिस्तान के उस हिस्से में दफ़नाया गया जिसे ‘अनजान’ कहा जाता है. वहां बेनाम कब्रों की कतारें हैं. माना जाता है कि ये उन प्रवासियों की कब्रें हैं, जिनके परिवार उनके शवों को वापस नहीं ला पाए थे.
मोनिक और कायला उस बड़े अनौपचारिक नेटवर्क का हिस्सा थीं, जो युगांडा को खाड़ी देशों से जोड़ता था.
युगांडा में बेरोज़गारी की समस्या बढ़ती जा रही है, इसलिए खाड़ी देशों में नौकरी करने जाना एक बड़ा उद्योग बन गया है. इससे युगांडा को हर साल 1.2 बिलियन डॉलर का राजस्व मिलता है.
लेकिन नौकरी के ये मौके ख़तरनाक भी हो सकते हैं.
मैरियम म्विज़ा, युगांडा की शोषण विरोधी कार्यकर्ता हैं. वह कहती हैं कि उन्होंने खाड़ी देशों से जुड़े 700 से अधिक लोगों को बचाने में मदद की है.
उन्होंने बीबीसी को बताया, “हमारे पास ऐसे लोगों के मामले आते हैं, जिन्हें सुपरमार्केट में काम दिलाने का वादा किया जाता है. फिर उन्हें सेक्स के लिए बेच दिया जाता है.”
दुख और डर के बीच झूल रही ज़िंदगी
मोनिक के परिवार के लिए दुख अब डर में बदल गया है. डर है कि अगर कुछ नहीं किया गया तो दूसरे परिवारों का भी यही हाल हो सकता है.
माइकल कहते हैं, “हम सब मोनिक की मौत को देख रहे हैं, लेकिन जो लड़कियां अभी ज़िंदा हैं, उनकी रक्षा कौन करेगा? वे अभी भी वहां हैं, अभी भी तकलीफ़ झेल रही हैं.”
बीबीसी ने चार्ल्स “एबे” म्वेसिग्वा से हमारी इन्वेस्टिगेशन में लगाए गए सभी आरोपों का जवाब मांगा. उन्होंने सेक्स रैकेट चलाने से इनकार कर दिया.
उन्होंने कहा, “ये सभी आरोप झूठे हैं.”
“मैंने आपको बताया, मैं सिर्फ़ एक पार्टी वाला व्यक्ति हूं, जो अपनी टेबल पर पैसा खर्च करने वालों को बुलाता है. इससे कई लड़कियां मेरे पास आती हैं. इसके कारण मैं कई लड़कियों को जानता हूं. बस, इतना ही.”
उन्होंने यह भी कहा: “मोनिक अपने पासपोर्ट के साथ मरी, जिसका मतलब है कि कोई भी उसे ले जाने के लिए उससे पैसे नहीं मांग रहा था. उसकी मौत से पहले मैंने उसे चार से पांच सप्ताह से नहीं देखा था.”
“मैं मोनिक और कायला को जानता था और वे अलग-अलग मकान मालिकों के यहां किराए पर रह रही थीं. अगर दोनों फ़्लैटों में से किसी को या किसी भी मकान मालिक को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो ज़रूर कोई वजह होगी. दोनों घटनाओं की जांच दुबई पुलिस ने की थी और शायद वे आपकी मदद कर सकें.”
बीबीसी ने अल बरशा पुलिस स्टेशन से संपर्क करके मोनिक करुंगी और कायला बिरुंगी की केस फाइलें देखने का अनुरोध किया. पुलिस ने न तो इसका जवाब दिया और न ही मोनिक और कायला की मौत की उचित जांच न होने के आरोपों का.
बीबीसी को मोनिक करुंगी से जुड़ी टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट देखने को नहीं मिली और न ही उस अपार्टमेंट के मकान मालिक से बात हुई, जिसमें वह अपनी मौत के समय रह रही थीं.
अगर आपके पास इस जांच में जोड़ने के लिए कोई जानकारी है तो कृपया [email protected]
पर संपर्क करें.
यौन दुर्व्यवहार या निराशा की भावनाओं के बारे में जानकारी या सहायता प्रदान करने वाले संगठनों का विवरण bbc.co.uk/actionline पर उपलब्ध है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित