• Thu. Oct 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दुर्गापुर बलात्कार मामला: छात्रा के बैचमेट को सात दिन की पुलिस हिरासत, पुलिस ने क्या-क्या बताया

Byadmin

Oct 15, 2025


घटनास्थल

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार मामले में पुलिस छह लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान ज़िले के दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा से हुए बलात्कार के मामले में अब पुलिस ने छात्रा के साथ पढ़ने वाले एक छात्र को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

मंगलवार को गिरफ़्तार किए गए इस छात्र को बुधवार को पश्चिम बर्धमान की अदालत में पेश किया गया.

10 अक्तूबर को कॉलेज कैंपस के बाहर हुई इस घटना में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस बीच आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया, “तकनीकी साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर हमने पाया कि शारीरिक और यौन उत्पीड़न एक व्यक्ति ने किया है.”



By admin