• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दुष्कर्म के सवालों पर भड़क गए सीएम सिद्धारमैया, बोले- क्या BJP के राज में नहीं हुए?

Byadmin

Jan 21, 2025


कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में छह साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले ने राज्य में राजनीति को गर्म कर दिया है। कर्नाटक में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर से इस्तीफे की मांग की थी। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आज सीएम सिद्धारमैया ने विपक्ष पर हमला बोला है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पिछले हफ्ते हुए एक लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले पर सियासी बयानबाजी तेज होते जा रही है। इस घटना के बाद राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी सूबे के सीएम सिद्धारमैया पर हमलावर है।

इस बीच कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि क्या भाजपा के सत्ता में रहने के दौरान यौन उत्पीड़न के कोई मामले सामने नहीं आए थे। बता दें कि बीजेपी ने राज्य के गृहमंत्री से इस्तीफा मांगी था।

सिद्धारमैया ने क्या कहा?

कर्नाटक से सीएम सिद्धारमैया ने बेलगावी में महात्मा गांधी और डॉ. बीआर अंबेडकर के सम्मान में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम’ रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या भाजपा के कार्यकाल में कोई बलात्कार नहीं हुआ? बलात्कार नहीं होना चाहिए।हां, महिलाओं की सुरक्षा की जानी चाहिए। हां, लेकिन समाज में हमेशा बुरे तत्व होते हैं। हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

दरअसल, पिछले सप्ताह राज्य की राजधानी के होयसला नगर में छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद बीजेपी राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर से इस्तीफे की मांग कर रही है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है।

बीजेपी ने सीएम के बयान की निंदा की

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की इस टिप्पणी की बीजेपी ने निंदा की है। कर्नाटक के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने एक्स पर लिखा, “बेंगलुरू गैंगरेप मामले ने राज्य की कानून व्यवस्था की पूरी तरह पोल खोल दी है। महिलाओं को मुफ्त सुरक्षा देने का दावा करने वाली कांग्रेस उन्हें बुनियादी सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है।” बता दें कि सीएम सिद्धारमैया की ये टिप्पणी भाजपा के आर अशोक द्वारा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘बहुत खराब’ कहने के बाद आई है।

विपक्ष के नेता ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि लोग डर में जी रहे हैं। ऐसा कोई माहौल नहीं है जिसमें लड़कियां सुरक्षित रूप से घूम सकें। आप कब तक अपनी कुर्सी से चिपके रहकर ऐसी खराब सरकार चलाते रहेंगे? अपने पद से इस्तीफा दें और राज्य के लोगों को इस कुशासन और अराजकता से मुक्ति दिलाएं।यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को बड़ा झटका… किशनगंगा और रतले हाइड्रो प्रोजेक्ट पर नहीं मानी गई मांग; जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें: HMPV Virus का एक और मामला आया सामने, अब इस राज्य में मिला दूसरा केस; 75 साल की महिला संक्रमित

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin