पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें भागवत ने कहा था कि भारत को असली आजादी राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मिली।
भाजपा और आरएसएस पर भड़के
राहुल ने कहा कि ‘भाजपा और आरएसएस द्वारा सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है। जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। पार्टी का हर कार्यकर्ता कठिन परिस्थिति में भी इस विचारधारा के खिलाफ लड़ रहा है।’
We are inaugurating our new headquarters at a very significant time. It’s quite symbolic that yesterday, in a speech, the chief of the RSS said that India never achieved true independence in 1947, but rather when the Ram Mandir was built.
This building is not an ordinary one. It… pic.twitter.com/UmPkxkyYnd
— Congress (@INCIndia) January 15, 2025
मोहन भागवत के अंदर यह सार्वजनिक रूप से कहने का साहस है। किसी और देश में अगर वो ऐसा कहने की कोशिश करते, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता। भारत को 1947 में आजादी नहीं मिली, ऐसा कहना हर भारतीय का अपमान है।
– राहुल गांधी
चुनाव आयोग को भी घेरा
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर भी सवालिया निशान उठाए। उन्होंने कहा कि देश के चुनावी सिस्टम में एक गंभीर समस्या है। राहुल ने कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र में वोटरों की संख्या अचानक बढ़ने पर चुनाव आयोग से जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया।
Do not think we are fighting a fair fight. If you believe we are fighting against a political organization called BJP and RSS, they have captured almost every institution in our country. We are now fighting not just the BJP and RSS, but the Indian state itself.
I clearly stated… pic.twitter.com/rJuSgD6tuK
— Congress (@INCIndia) January 15, 2025
वोटर्स के आंकड़ों में फर्क का आरोप
- राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटरों के आंकड़ें में 1 करोड़ का फर्क है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह बताए कि ऐसा क्यों हुआ।
- राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने देश के लोगों के लिए काम किया है। संविधान की नींव पर इस देश की सफलता बुनी गई है। उन्होंने कहा कि हम यहां से जो आइडिया लेकर जाएंगे, उसे देश के अन्य हिस्सों में फैलाएं, यह जरूरी है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान देश की ‘सच्ची स्वतंत्रता’ प्रतिष्ठित हुई : RSS चीफ मोहन भागवत