• Wed. Oct 2nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दूसरे विश्व युद्ध का अमेरिकी बम जापान में फटा; एयरपोर्ट पर बनी गहरी खाई, 80 उड़ानें रद्द

Byadmin

Oct 2, 2024


1945 तक चले दूसरे विश्व युद्ध को खत्म हुए अब एक अरसा बीत चुका है। हालांकि जापान में हुए एक हादसे की वजह से यह एक बार फिर चर्चा में है। द्वितीय विश्व युद्ध का एक अमेरिकी बम बुधवार को जापानी एयरपोर्ट पर फट गया जिससे टैक्सीवे में बड़ी खाई बन गई है। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे के बाद 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। भूमि और परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाज़ाकी हवाई अड्डे पर जब बम फटा तब आस-पास कोई विमान नहीं था।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और पुलिस द्वारा की गई जांच में पुष्टि हुई है कि विस्फोट 500 पाउंड के अमेरिकी बम से हुआ था और अब कोई खतरा नहीं है। वे यह पता लगा रहे हैं कि अचानक विस्फोट किस वजह से हुआ। पास के एक एविएशन स्कूल द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में विस्फोट के बाद एस्फाल्ट के टुकड़े हवा में उड़ते दिखाई दे रहे थे। जापानी चैनलों पर प्रसारित इस वीडियो में टैक्सीवे में लगभग 7 मीटर चौड़ा और 3 फीट गहरा गड्ढा दिखाई दे रहा था।

1943 में बना था मियाज़ाकी एयरपोर्ट

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने कहा है कि हवाई अड्डे पर 80 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि गुरुवार सुबह से परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि मियाज़ाकी हवाई अड्डे का निर्माण 1943 में एक शाही जापानी नौसेना उड़ान प्रशिक्षण क्षेत्र के रूप में किया गया था। यहां से कुछ कामिकेज़ ड्रोन के पायलट आत्मघाती हमले के मिशन पर उड़ान भरते थे।

पहले भी मिले हैं अमेरिकी बम

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना द्वारा गिराए गए कई बिना फटे बम इस क्षेत्र में पाए गए हैं। युद्ध के सैकड़ों टन बिना फटे बम जापान के आसपास दबे हुए हैं और अक्सर कंस्ट्रक्शन साइट पर खुदाई के दौरान सामने आते रहते हैं।

By admin