महाराष्ट्र में महायुति सरकार के मंत्रियों के
बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग अपने पास रखा है.
वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास
विभाग और अजित पवार को वित्त विभाग का प्रभार मिला है.
देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर और
एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर पांच दिसंबर को शपथ ली थी.
जबकि 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने 15 दिसंबर को शपथ ली.
महाराष्ट्र के सभी मंत्री विभागों के बिना ही
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल हुए थे.
किन्हें कौन सा विभाग मिला?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस: गृह, ऊर्जा, क़ानून, सूचना और सामान्य प्रबंधन विभाग
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे: शहरी विकास और
आवासीय (सामाजिक पहल) विभाग
उपमुख्यमंत्री अजित पवार: वित्त और योजना विभाग
चंद्रशेखर प्रभावती कृष्णराव बावनकुले: राजस्व
विभाग
पंकजा प्रज्ञा गोपीनाथ मुंडे: पर्यावरण और
पशुपालन विभाग
अदिति वरदा सुनील तटकरे: महिला एवं बाल कल्याण
विभाग
नितेश नीलम नारायण राणे: मत्स्य पालन और
बंदरगाह विभाग
आशीष मीनल बाबाजी शेलार: सूचना प्रौद्योगिकी और
सांस्कृतिक विभाग
राधाकृष्ण सिंधुताई एकनाथराव विखे पाटिल: जल
संसाधन विभाग (गोदावरी और कृष्णा बेसिन विकास निगम)
हसन साकिनाबी मियालाल मुशरिफ़: चिकित्सा शिक्षा
विभाग
चंद्रकांत सरस्वती बच्चू पाटिल: उच्च और तकनीकी
शिक्षा, संसदीय कार्य
गुलाबराव रेवाबाई रघुनाथ पाटिल: जल आपूर्ति और
स्वच्छता विभाग
दादाजी रेशमाबाई दगडू भुसे: स्कूल शिक्षा विभाग
गणेश रामचंद्र नाइक: वन विभाग