• Tue. Jan 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

देश के दूरदराज़ इलाक़े का ये कबड्डी क्लब कैसे बदल रहा है, लड़कियों की ज़िंदगी

Byadmin

Jan 27, 2025


कबड्डी क्लब की नौ महिला खिलाड़ी और इसमें मीना सबसे आगे खड़ी है
इमेज कैप्शन, मीना (बीच में) को उम्मीद है कि वो पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी होंगी

मीना की आंखें अपनी विपक्षी टीम को पटखनी देने के लिए मौक़े की तलाश में है. वो एक भी क्षण और मौक़ा गंवाना नहीं चाहती हैं.

भारत में हर तरफ़ खेले जाने वाली कबड्डी अब दुनिया के 50 से ज़्यादा देशों में खेली जाती है. कबड्डी दो टीमों के बीच खेली जाती है और हर टीम में सात खिलाड़ी होते हैं.

कबड्डी मैच की शुरुआत एक टीम द्वारा दूसरी टीम के हाफ में रेड करने से होती है. रेडर का उद्देश्य जितना संभव हो उतने विपक्षी खिलाड़ियों को छूकर अपने पिच में वापस आना होता है लेकिन इस खिलाड़ी को अगर मैदान में विपक्षी टीम रोक कर पटखनी दे दे तो उसे बाहर होना होता है.

14 साल की मीना के लिए कबड्डी सिर्फ़ एक खेल नहीं है, ये एक दूसरी दुनिया है और एक बड़ा अवसर है अपने जीवन को बेहतर करने का.



By admin