• Mon. Sep 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दोहा में इसराइली हमले से अलर्ट हुए इस्लामिक देश, नेटो जैसा संगठन बनाने की मुहिम हुई तेज़

Byadmin

Sep 15, 2025


क़तर के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, क़तर के पीएम और विदेश मंत्री शेख़ मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल-तानी ने शिखर सम्मेलन से पहले तैयारियों का जायज़ा लिया

हमास के नेताओं को निशाना बनाकर क़तर की राजधानी दोहा में हुए इसराइली हमले के बाद अरब देशों के बीच नेटो जैसा सैन्य गठबंधन बनाने की क़वायद ज़ोर पकड़ती दिख रही है.

दोहा में अरब और इस्लामिक देशों का एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें कल सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी.

आज कई देशों के शीर्ष नेता भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे जिनमें ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजश्कियान, इराक़ के प्रधानमंत्री मुहम्मद शिया-अल सूडानी और फ़लस्तीन प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास का भी नाम है.

और इसी दौरान मिस्र की ओर से एक प्रस्ताव ने फिर से एक संयुक्त सुरक्षा बल की चर्चा को आगे बढ़ाया है.

By admin