• Thu. Sep 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दोहा में हमास नेताओं पर हमले को लेकर क्या कह रह हैं खाड़ी के इस्लामी देश?

Byadmin

Sep 11, 2025


सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, सऊदी अरब ने इसराइल को ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने की चेतावनी दी है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (फ़ाइल फ़ोटो)

मंगलवार को क़तर की राजधानी दोहा में हमास के वार्ताकार टीम को निशाना बनाकर किए गए इसराइली हमले पर कई इस्लामी देशों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

हमास ने कहा है कि उसकी वार्ता टीम की हत्या करने की नाकाम कोशिश की गई. हालांकि ग्रुप ने कहा है कि इस हमले में उसके छह सदस्यों की मौत हुई है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को लेकर अपने प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ‘नाख़ुशी‘ ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस हमले से अमेरिका और इसराइल दोनों के ही लक्ष्य पूरे नहीं होते हैं.

वहीं, इसराइल ने भी यह कहा कि अमेरिका और क़तर को हमले से पहले ही सूचना दे दी गई थी.

By admin