• Sun. Oct 6th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

दौसा में भीषण सड़क हादसा: लालसोट में बेकाबू डंपर ने कई बाइक सवार और राहगीरों को कुचला, 5 की मौत, 10 घायल – dausa lalsot road accident uncontrolled dumper crushed several bike riders and pedestrians 5 died 10 people injured

Byadmin

Oct 6, 2024


दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में एक भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक डंपर के ब्रेक फेल होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर ने कई बाइकों और राहगीरों को कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसा आज रविवार 6 अक्टूबर 2024 को लालसोट शहर में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे चल रहे राहगीरों और बाइक सवारों को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत लालसोट के अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

इस हादसे से लोगों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश होता है। लोगों ने बताया कि लालसोट शहर में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, लेकिन पुलिस इस नियम का पालन नहीं करवाती है।

लोगों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

प्रदर्शनकारियों ने ‘पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और मृतकों के परिवारों को मुआवजे की मांग की। साथ ही, उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों की मांग है कि दोषी डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।
खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराने में जुटी है।

By admin