• Thu. Jan 8th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘धक्का लगा है, लेकिन हम लड़ेंगे’, ज़मानत न मिलने पर उमर ख़ालिद के पिता ने क्या कहा

Byadmin

Jan 6, 2026


इलियास
इमेज कैप्शन, उमर ख़ालिद के पिता एसक्यूआर इलियास ने कहा कि उन्हें अदालत के फ़ैसले से “धक्का लगा है”, लेकिन वे अपनी “लड़ाई जारी रखेंगे”

सुप्रीम कोर्ट सोमवार 5 जनवरी की सुबह उमर ख़ालिद समेत छह और अभियुक्तों की ज़मानत पर फ़ैसला सुनाने वाली थी.

फ़ैसला अहम था क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पहली बार ये तय करने वाला था कि इन अभियुक्तों को जेल में रखा जाना चाहिए या नहीं. इन पर आरोप थे कि इन्होंने 2020 में दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने की साज़िश रची थी.

सुबह उमर ख़ालिद के पिता एसक्यूआर इलियास सुप्रीम कोर्ट पहुँचे, इस उम्मीद से कि उनका बेटा उमर ख़ालिद घर लौटेगा.

बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं जब कोर्ट में दाख़िल हुआ तो सबने कहा कि आप मिठाई लेके आए क्या?”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

By admin