• Sat. Dec 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

धधकते सूरज के इतना करीब पहुंच कर भी कैसे बच गया नासा का ये अंतरिक्ष यान और रचा इतिहास

Byadmin

Dec 27, 2024


पार्कर सोलर प्रोब

इमेज स्रोत, NASA

इमेज कैप्शन, नासा का अंतरिक्ष यानी पार्कर सोलर प्रोब सूरज के बेहद नज़दीक पहुंच गया

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक स्पेसक्राफ़्ट ने सूरज के बेहद नज़दीक पहुंच कर भी सामान्य तौर पर काम करके इतिहास रच दिया है. इससे पहले कोई अंतरिक्ष यान सूरज के इतने करीब नहीं गया था.

शुक्रवार को नासा के वैज्ञानिकों को इस बात का सिग्नल मिला कि बेहद गर्म माहौल में कई दिनों तक उड़ान भरने के बाद इसका इसका संचार संपर्क कट गया था.

नासा का कहना है कि ये यान सुरक्षित है और सूरज की सतह से 61 लाख किलोमीटर दूर से गुज़रने के बावजूद ये सामान्य ढंग से काम कर रहा है.

पार्कर सोलर प्रोब को 2018 में सौर मंडल के केंद्र की ओर भेजा गया था.

By admin