• Fri. Nov 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

धर्मस्थला मामला: एसआईटी ने कोर्ट में दाखिल की 4000 पन्ने की रिपोर्ट

Byadmin

Nov 21, 2025


 एसआईटी के सदस्य

इमेज स्रोत, Anush Kottary/BBC

इमेज कैप्शन, मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी शिकायतकर्ता-गवाह को उन 17 जगहों पर ले गई, जहां उन्होंने शव दफ़नाने का दावा किया था

धर्मस्थला मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने पूर्व सफाईकर्मी सीएन चिन्नैया और उनके पाँच सहयोगियों के ख़िलाफ़ अदालत में 4,000 पन्नों की एक रिपोर्ट दाखिल की है.

इन सभी पर बलात्कार और हत्या के बाद महिलाओं के शवों को अवैध तरीक़े से दफ़नाने की झूठी कहानियां गढ़ने और झूठे गवाह बनाने की साज़िश का आरोप लगाया गया है.

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 215 के तहत 4,000 पन्नों की इस रिपोर्ट को तकनीकी रूप से अदालती प्रक्रिया को बेबुनियाद मामलों और क़ानून के दुरुपयोग से बचाने के लिए की गई शिकायत माना जाता है.

सीएन चिन्नैया के अलावा जिन लोगों के नाम इस रिपोर्ट में हैं वो हैं- गिरीश मट्टेन्नावर, महेश शेट्टी टिमारोडी, टी. जयंत, विठ्ठल गौड़ा और सुजाता भट.

पिछले सप्ताह एसआईटी ने कर्नाटक हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर इन पर झूठे गवाह बनाने, जालसाज़ी करने और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की थी.

By admin