• Sat. Aug 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

धर्मस्थला में शवों को दफ़नाने का दावा करने वाला गिरफ़्तार, झूठी गवाही देने का आरोप

Byadmin

Aug 23, 2025


अभियुक्त को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाती पुलिस

इमेज स्रोत, Anush Kottary/BBC

इमेज कैप्शन, मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी शिकायतकर्ता-गवाह को उन 17 जगहों पर ले गई, जहां उन्होंने शव दफ़नाने का दावा किया था

कर्नाटक में धर्मस्थला मामले की जांच कर रही एसआईटी ने उस पूर्व सफाईकर्मी को गिरफ़्तार कर लिया है, जिसने दावा किया था कि उसने इस टेंपल टाउन और इसके आसपास सैकड़ों लड़कियों, महिलाओं और पुरुषों को ग़ैरक़ानूनी तौर पर दफ़नाया था.

एसआईटी के सूत्रों ने बीबीसी हिंदी को बताया कि इस शख़्स को झूठी गवाही देने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. वहां से उन्हें दस दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

यह पूर्व सफाईकर्मी पुलिस के सामने बतौर शिकायतकर्ता और गवाह पेश हुआ था. भारतीय न्याय संहिता की धारा 183 के तहत गवाही देने के बाद उसे गवाह संरक्षण क़ानून के तहत सुरक्षा भी दी गई थी.

अपने आरोपों को बल देने के लिए इस पूर्व सफाईकर्मी ने मजिस्ट्रेट के सामने एक खोपड़ी और हड्डियों के अवशेष पेश किए थे. इनके ज़रिय़े सफाईकर्मी ने अपने दावों को सच साबित करने की कोशिश की थी.

By admin