• Wed. Nov 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

धर्मेंद्र और फ़िल्मफ़ेयर, एक ऐसी पीड़ा जो हमेशा उनके साथ रही

Byadmin

Nov 26, 2025


धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2011 में आइफ़ा पुरस्कार में धर्मेंद्र को लाइफ़ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाज़ा गया था

हिन्दी फ़िल्म जगत की नामी-गिरामी हस्तियों में से एक धर्मेंद्र अब नहीं रहे. 89 साल की उम्र में उनका मुंबई में निधन हो गया. वो पिछले कुछ समय से काफ़ी बीमार चल रहे थे.

रोमांटिक हीरो से लेकर ही-मैन तक की छवि वाले धर्मेंद्र ने न जाने कितनी हिट फ़िल्में दीं. इनमें से कई ने गोल्डन जुबली मनाई, तो कई ने सिल्वर जुबली.

धर्मेंद्र के खाते में ‘सत्यकाम’ के साथ-साथ ‘फूल और पत्थर’ जैसी फ़िल्में रहीं, तो ‘चुपके-चुपके’ और ‘शोले’ भी.

लेकिन अपने शानदार करियर में उन्हें एक बात का हमेशा अफ़सोस रहा और वो था बेस्ट एक्टर का फ़िल्मफ़ेयर न मिलना.

फ़िल्मफ़ेयर लोकप्रिय फ़िल्म पुरस्कारों के लिए मशहूर है.

By admin