• Fri. Nov 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

धर्मेंद्र की ऐसी फैन, जो पाकिस्तान में रहती हैं और कहती हैं कि वो उन्हें बेटी की तरह प्यार देते थे

Byadmin

Nov 28, 2025


वीडियो कैप्शन, धर्मेंद्र की ऐसी फैन, जो पाकिस्तान में रहती हैं और कहती हैं कि वो उन्हें बेटी की तरह प्यार देते थे

धर्मेंद्र की पाकिस्तान में रहने वाली फ़ैन, जो कहती हैं कि वो उन्हें बेटी की तरह प्यार देते थे

अम्बरीन फ़ातिमा एक पाकिस्तानी पत्रकार हैं और एक्टर धर्मेंद्र की बड़ी फैन भी.

अम्बरीन कहती हैं कि उनका और धर्मेंद्र का रिश्ता इंसानियत और पिता-बेटी जैसा था.

वो वीडियो कॉल पर बातें भी करते थे. अब हिन्दी फ़िल्म जगत की बड़ी हस्तियों में से एक धर्मेंद्र नहीं रहे. 89 साल की उम्र में उनका मुंबई में निधन हो गया था.

अम्बरीन फ़ातिमा ने एक्टर के साथ अपनी यादें साझा की हैं. उनसे बात की बीबीसी संवाददाता फरहत जावेद ने.

शूट, एडिट: फ़ाख़िर मुनीर

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

By admin