• Mon. Nov 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

धर्मेंद्र ने जब स्टेज पर अमिताभ को बाहों में भर लिया था, देखिए तस्वीरें

Byadmin

Nov 24, 2025


धर्मेन्द्र

इमेज स्रोत, STRDEL/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, अपने दौर में धर्मेंद्र को दुनिया के सबसे हैंडसम मर्दों की लिस्ट में शामिल किया गया था. उन्हें हिंदी फ़िल्मों के ‘ही मैन’ के रूप में जाना जाता था

हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि “धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है.”

फ़िल्मी पर्दे पर एक्शन वाली अपनी छवि के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र शायर की तरबीयत वाले शख़्स थे.

उनकी तस्वीरें बताती हैं कि वो ज़िंदादिल और खुशमिज़ाज व्यक्ति थे. आप भी देखिए.

धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Satish Bate/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, 2007 की इस तस्वीर में धर्मेंद्र अपने बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ.

साल 2007 में ‘अपने’ फ़िल्म आई थी जिसमें इन तीनों ने साथ काम किया था. फ़िल्म में भी धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी के पिता की भूमिका निभाई थी.

By admin