• Mon. Nov 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

धर्मेंद्र: वो अभिनेता जिसे देश के गांवों और छोटे शहरों के दर्शकों ने अपना सुपरस्टार माना

Byadmin

Nov 24, 2025


धर्मेंद्र

इमेज स्रोत, Subhash Sharma/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, धर्मेंद्र के बारे में कहा जाता है कि बॉलीवुड की चमक-दमक के बीच भी वो अपनी जड़ों को नहीं भूले

वो दिसंबर 2005 की एक सुबह थी. मैं नया नया टीवी प्रोड्यूसर फ़िल्मी हस्तियों के इंटरव्यू वाले शो की शूटिंग के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचा था.

उस दिन अभिनेता बॉबी देओल ने इंटरव्यू के लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे का समय दिया था. कैमरा क्रू और एंकर के साथ हम लोग क़रीब एक घंटा पहले ही मुंबई के जुहू में धर्मेंद्र के मशहूर बंगले पर पहुंच गए.

एंकर बॉबी देओल से मिलने चली गईं, कैमरा टीम ने गाड़ी से लाइट्स और दूसरा सामान उतारना शुरू कर दिया.

लकड़ी के बड़े से गेट से अंदर आते ही सबसे पहले मेरी नज़र गेट के दूसरी तरफ फैले हरे-भरे लॉन पर पड़ी. कई पेड़ थे. उनके पास ही कई चमचमाती लग्ज़री कारें खड़ी थीं.

सबसे पीछे एक काली फ़िएट कार थी. हाल ही में पॉलिश की हुई लग रही थी. बड़ी ब्रांड्स वाली बाक़ी गाड़ियों के बीच वो फ़िएट किसी दूसरी दुनिया की चीज़ लग रही थी.

By admin