इमेज स्रोत, The India Today Group via Getty Images
….में
जाने-माने अभिनेता और हिंदी सिनेमा के ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर रहे अभिनेता धर्मेंद्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जारी है.
डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.
बीबीसी हिन्दी ने जब धर्मेंद्र की ख़राब तबीयत को लेकर उनका इलाज कर रहे एक डॉक्टर से फ़ोन पर उनका हालचाल जानने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया और मरीज़ व परिवार की प्राइवेसी का हवाला दिया.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को मिली जानकारी के मुताबिक़ धर्मेंद्र को लगभग तीन हफ़्ते पहले सांस लेने में तकलीफ़ और निमोनिया होने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
धर्मेंद्र की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें शुरू से ही आईसीयू में रखा गया है.
इस बीच, मंगलवार को धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने उनके ‘निधन’ संबंधी झूठी ख़बरें मीडिया में चलने के बाद कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की.
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मीडिया जल्दबाज़ी में है और ग़लत ख़बरें चला रहा है. मेरे पिता की हालत स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं. पापा की अच्छी सेहत के लिए आपकी प्रार्थनाओं का धन्यवाद”
धर्मेंद्र की पत्नी अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा, “जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बर कैसे फ़ैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह ठीक हो रहा है?”
उन्होंने लिखा, “यह बेहद अपमानजनक और गैर ज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें.”
कई कलाकार हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे
इमेज स्रोत, STR/AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, धर्मेंद्र की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को लेकर मीडिया में चल रही ख़बरों पर कड़ी नाराज़गी जताई (फ़ाइल तस्वीर)
धर्मेंद्र को अपना आइडल मानने वाले सलमान ख़ान भी सोमवार देर शाम ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाते हुए देखे गए.
धर्मेंद्र के साथ कई फ़िल्मों में काम कर चुके अभिनेता गोविंदा भी देर रात धर्मेंद्र को देखने आए थे.
इस बीच, धर्मेंद्र की टीम के एक सदस्य ने सोमवार को बीबीसी हिन्दी को भेजे एक मैसेज के ज़रिए कहा था, “धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है और उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है… हम सभी से धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने को लेकर दुआ करने और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हैं.”
जब से धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए हैं, ना तो अस्पताल की ओर से और ना ही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का कोई हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है.
इससे पहले सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में बड़ा गहमा-गहमी का माहौल देखा गया. सुबह धर्मेंद्र के बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौजूद थे जो दोपहर बाद अस्पताल से निकले. बाद में शाम को सनी देओल को वापस अस्पताल में जाते हुए देखा गया. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी को भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में देखा गया. कुछ वक्त अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें अपनी कार में बैठकर अस्पताल से बाहर जाते हुए देखा गया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित