• Sun. Dec 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘धुरंधर’ फ़िल्म में दिखाया गया ल्यारी शहर अब कैसा है और पहले क्या था माहौल?

Byadmin

Dec 7, 2025


पाकिस्तान का ल्यारी शहर
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के ल्यारी शहर का फ़िल्म ‘धुरंधर’ की कहानी में काफ़ी ज़िक्र है

“मैंने जब ‘धुरंधर’ फ़िल्म का ट्रेलर देखा, तो मुझे लगा जैसे मेरा बचपन लौट आया. जब यह सारी चीज़ें हमारे सामने होती थीं, तब तो हम सड़क पर क्रिकेट खेल रहे होते थे.”

कराची के इलाक़े ल्यारी में गैंगस्टर्स की लड़ाई और पुलिस ऑपरेशन को भारतीय फ़िल्म ‘धुरंधर’ की कहानी में शामिल किया गया है.

इस कहानी ने हिप-हॉप सिंगर कामरान आदम सुमूं जैसे ल्यारी के कई लोगों को अतीत की याद दिलाई, जिसे कुछ लोग ‘काला दौर’ क़रार देते हैं.

इस फ़िल्म का ट्रेलर इस वक़्त यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि कई यूज़र्स फ़िल्म में मार-धाड़ वाले सीन दिखाए जाने की आलोचना कर रहे हैं.

यह फ़िल्म, जो ज़ाहिर तौर पर पाकिस्तान और भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों की एक-दूसरे के देश में कार्रवाइयों को बता रही है और यह ऐसे समय पर रिलीज़ की जा रही है जब पाकिस्तान और भारत के बीच मई के विवाद के बाद से तनाव अब भी जारी है.

By admin