• Tue. May 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ध्रुव राठी को अपना ये वीडियो यूट्यूब से क्यों हटाना पड़ा? क्या है पूरा मामला

Byadmin

May 20, 2025


ध्रुव राठी विवाद मामला

इमेज स्रोत, Insta/DhruvRathee

इमेज कैप्शन, ध्रुव राठी के वीडियो का सिख धार्मिक संस्थाओं ने कड़ा विरोध किया था

जाने-माने यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोमवार को अपना एआई जेनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया से हटा लिया. इस वीडियो में सिख गुरुओं को एआई के ज़रिए दिखाया गया था.

धार्मिक गुरुओं का इंसान के तौर पर या फ़िल्म में चित्रण करने की वजह से अकाल तख्त, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) और शिरोमणि अकाली दल ने इसका कड़ा विरोध किया था.

इंस्टाग्राम स्टोरी में ध्रुव राठी ने ये कहा कि भले ही वीडियो को काफ़ी सराहना मिली है लेकिन “मैं इसे हटा रहा हूं क्योंकि कुछ व्यूअर्स का ये मानना है कि सिख गुरुओं को एनिमेशन के ज़रिए दिखाना उनकी मान्यताओं और आस्था के ख़िलाफ़ है.”

इससे पहले अकाल तख्त, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और शिरोमणि अकाली दल ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके चार बेटों, जिन्हें ‘साहिबज़ादे’ भी कहा जाता है, की एआई जेनरेटेड तस्वीरें दिखाने की वजह से वीडियो को फ़ौरन हटाने की मांग की थी.

By admin