• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के पीड़ितों के लिए रेलवे ने मुआवज़े का एलान किया

Byadmin

Feb 16, 2025


प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
पर शनिवार रात मची भगदड़ में
18लोगों की
मौत हो गई. इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ ही बीएसपी प्रमुख मायावती ने मृतकों को
श्रद्धांजलि अर्पित की.

राहुल गांधी ने सरकार पर भी सवाल उठाए.

उत्तर प्रदेश के
रायबरेली से कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर
लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की
मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है. शोकाकुल
परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ
होने की आशा करता हूं.”

उन्होंने लिखा, “यह घटना एक
बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते
हुए स्टेशन पर बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे. सरकार और
प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतज़ामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी
जान न गंवानी पड़े.”

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर की तस्वीर
इमेज कैप्शन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर की तस्वीर

वहीं, केरल के वायनाड से कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

इससे पहले, रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के सवाल पर डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया था, “भगदड़ क्यों मची, वो जांच होने के बाद सामने आएगा. यह काम रेलवे करेगा. भीड़ का अंदाज़ा हम लोगों ने लगाया था. लेकिन, दो ट्रेनों का लेट हो जाना और वहां ज़्यादा लोगों के इकट्ठा हो जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी. तथ्य तलाशने का काम रेलवे करेगा.”

बीएसपी प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
पर उमड़ी भीड़ के बीच, रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण मची भगदड़ में काफ़ी लोगों
की हुई मौत और घायल होने की घटना अति-दुखद. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
सरकार दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तथा पीड़ितों की पूरी मदद भी करे.”

By admin