डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के मौके पर राष्ट्र के नाम संदेश दिया है। पीएम मोदी ने आज शुक्रवार, 2 जनवरी की सुबह सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया। पीएम ने मैसेज में लिखा कि ‘आपके संकल्प की सिद्धि हो’।
पीएम मोदी का देश के नाम खास संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2026 के दूसरे दिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देश के नाम संदेश में लिखा कि ‘मेरी कामना है कि आने वाले समय में आपको अपने हर प्रयास में सफलता मिले। दृढ़संकल्प और इच्छाशक्ति से नए साल में आपके संकल्प की सिद्धि हो।’
पीएम मोदी ने इसी बात को संस्कृत में श्लोक में लिखा, ‘उत्थातव्यं जागृतव्यं योक्तव्यं भूतिकर्मसु। भविष्यतीत्येव मनः कृत्वा सततमव्यथैः।।’