• Mon. Dec 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

नए साल 2026 का रिज़ोल्यूशन ले रहे हैं और चाहते हैं वो कायम रहे… तो इन दो शब्दों से बचें

Byadmin

Dec 29, 2025


एक लड़की एक डायरी के पन्ने पर गोल्स लिखती हुई. 1. 2. 3. नंबर भी लिखे हुए हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नए साल के ज़्यादातर संकल्प टिकते नहीं हैं

‘नया साल, नए आप’ जैसे संदेश हर जगह दिखने लगे हैं.

सोशल मीडिया पर जिम और डाइट प्लान के विज्ञापन आने लगे हैं और दफ़्तर में होने वाली बातचीत में भी यही चर्चा हो रही है कि कौन जनवरी में क्या छोड़ रहा है, क्या शुरू कर रहा है और आख़िरकार कैसे सब ठीक करने वाला है.

हालांकि नए साल के ज़्यादातर संकल्प टिकते नहीं हैं. हममें से कई लोग जनवरी के बीच तक आते-आते ही उन्हें छोड़ देते हैं.

फिर भी, इस साल यह सब बदल सकता है. हमने कुछ विशेषज्ञों से सलाह ली है कि नए साल के संकल्प कैसे बनाए जाएं और उन्हें कैसे निभाया जाए.

By admin