• Sun. Oct 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘नक़ली शादी’ में फंसकर भी पुलिस के पास क्यों नहीं जा रहे ये लोग?

Byadmin

Oct 12, 2025


सागर की तस्वीर

इमेज स्रोत, SAGAR

इमेज कैप्शन, सागर का कहना है कि उनके साथ शादी के नाम पर फ़र्ज़ीवाड़ा हुआ है

“किसानों के बच्चों की शादी जल्दी नहीं होती. इसी वजह से लोग परेशान होकर कोई भी विकल्प चुन लेते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ और मैंने जल्दबाज़ी में शादी कर ली. इसमें मेरा लगभग 5 लाख का नुक़सान हुआ.”

महाराष्ट्र के जुन्नर से ताल्लुक रखने वाले सागर अपने झूठी शादी के अनुभव के बारे में बता रहे थे.

इस समय महाराष्ट्र के कई युवा, ख़ासकर ग्रामीण इलाक़ों में, जो तीस साल से ऊपर हैं, एक ही सवाल से परेशान हैं- “मेरी शादी कब होगी?”

जानकारों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों में शादियां कम हो रही हैं, इनमें कई वजहें हैं- जैसे लड़कियों की जन्म दर लड़कों से कम होना, शादी को लेकर बढ़ी उम्मीदें और ग्रामीण समाज में लड़कियों की स्वतंत्रता का दबाव.



By admin